हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना की लॉकडाउन डायरी : घर के आंगन में मां से करवाई चंपी - kangna ranaut latest news

बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत भी अपने घर मनाली मे लॉकडाउन का पालन कर रही है. शुक्रवार को कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर कंगना का अपनी मां आशा रनौत के हाथों चम्पी करवाते हुए फोटो शेयर किया है.

Bollywood star Kangana Ranaut
कंगना रनौत घर के आंगन में मां से बालों में चंपी करवाते हुए..

By

Published : Apr 3, 2020, 10:24 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 12:52 PM IST

मनाली: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. इसके चलते बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत भी अपने घर मनाली में लॉक डाउन का पालन कर रही हैं. वहीं, शुक्रवार को कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर कंगना का अपनी मां आशा रनौत के हाथों चम्पी करवाते हुए का फोटो शेयर किया है. उन्होंने बचपन की यादों को ताजा करते हुए मां के हाथों से चूली के तेल से बालों में मालिश करवाई.

कंगना ने अपने घर मे धूमधाम से नवरात्रे मनाए और नौ दिन लगातार नवरात्रों के व्रत रखकर साधना की. इस दौरान कंगना को अपने स्वजनों का भरपूर प्यार मिल रहा है. कंगना बहन रंगोली, भांजा पृथ्वी व माता-पिता संग समय बिता रही है.

मां के हाथों से बालों में चंपी करवाते हुए कंगना रनौत.

गौरतलब है कि तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी कंगना अपना जन्मदिन मनाने मनाली आई थी. इस बीच कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हो गया और कंगना मनाली ही रुक गई.

ये भी पढ़ें:डीसी शिमला ने की सर्वधर्म प्रतिनिधियों की बैठक, बोले- मजहब नहीं सिखाता कोरोना को छुपाना

Last Updated : Apr 4, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details