हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तमिल फिल्म की तैयारियों में जुटीं कंगना रणौत, मनाली में बिता रही हैं सुकून के पल - मिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर आधारित फिल्म

अभिनेत्री कंगना मनाली स्थित अपने मनाली घर में ही तमिल फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई हैं. कंगना भरतनाट्यम नृत्य सीखने के साथ-साथ तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के राजनीतिक जीवन पर भी अध्ययन कर रही हैं. बॉलीवुड स्टार कंगना रणौत आज-कल अपने मनाली स्थित घर में रह रही हैं.

तमिल फिल्म की तैयारियों में जुटीं कंगना रणौत, मनाली में बिता रही हैं सुकून के पल

By

Published : Nov 1, 2019, 6:55 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 8:47 PM IST

कुल्लू: अभिनेत्री कंगना रणौत जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर आधारित उनकी आगामी फिल्म थलाईवी में नजर आएंगी. फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाने जा रही कंगना ने अपने मनाली स्थित घर से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. फिल्म में भरतनाट्यम नृत्यांगना और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अपने गुरु करिक्कल जगदीशन सारसा से नृत्य की बारीकियां सीखी थीं. कंगना इन सभी विषयों को ध्यान में रखकर भरतनाट्यम नृत्य सीख रही हैं.

गौर हो कि जयललिता मुख्यमंत्री के साथ-साथ एक अच्छी एक्ट्रेस और भरतनाट्यम नृत्यांगना थीं. कंगना 28 अक्टूबर को मनाली स्थित अपने घर सिमसा में दीपावली मनाने आई थीं. तब से कंगना घर पर ही हैं. सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह कंगना के भाई की सगाई होने जा रही है. जिसके चलते कंगना के अभी एक सप्ताह तक मनाली में ही रहने का कार्यक्रम है.

मनाली स्थित घर पर छुट्टियां बिता रही हैं कंगना

जानकारी के अनुसार कंगना अपने मनाली घर में ही तमिल फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई हैं. कंगना भरतनाट्यम नृत्य सीखने के साथ-साथ तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के राजनीतिक जीवन पर भी अध्ययन कर रही हैं. बॉलीवुड स्टार कंगना रणौत आज-कल अपने मनाली स्थित घर में रह रही हैं, मंगलवार को घर में दिनभर घर में ही रहीं. उन्होंने मनाली में खिली धूप का आनंद उठाया और बालकनी से हामटा की पहाड़ियों को निहारा.

तमिल फिल्म की तैयारियों में जुटीं कंगना रणौत

बता दें कि कंगना ने घर का डिजाइन अपने हिसाब से करवाया है. सर्दियों में धूप लगने वाली जगह पर बालकनी बनाई गई है. कंगना दीपावली मनाने रविवार को मनाली आई थीं और अभी एक सप्ताह तक मनाली में ही सुकून के पल बिताएंगी.

Last Updated : Nov 1, 2019, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details