कुल्लू: अभिनेत्री कंगना रणौत जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर आधारित उनकी आगामी फिल्म थलाईवी में नजर आएंगी. फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाने जा रही कंगना ने अपने मनाली स्थित घर से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. फिल्म में भरतनाट्यम नृत्यांगना और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अपने गुरु करिक्कल जगदीशन सारसा से नृत्य की बारीकियां सीखी थीं. कंगना इन सभी विषयों को ध्यान में रखकर भरतनाट्यम नृत्य सीख रही हैं.
गौर हो कि जयललिता मुख्यमंत्री के साथ-साथ एक अच्छी एक्ट्रेस और भरतनाट्यम नृत्यांगना थीं. कंगना 28 अक्टूबर को मनाली स्थित अपने घर सिमसा में दीपावली मनाने आई थीं. तब से कंगना घर पर ही हैं. सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह कंगना के भाई की सगाई होने जा रही है. जिसके चलते कंगना के अभी एक सप्ताह तक मनाली में ही रहने का कार्यक्रम है.