कुल्लू:लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इस घटना को लेकर पूर देश में चीन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. साथ ही चीन के सामान के बहिष्कार की बात की जा रही है. वहीं, अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का समर्थन किया है. कंगना रनौत ने इस बारे में सोशल मीडिया में एक वीडियो भी जारी किया है.
इस वीडियो में कंगना ने लोगों से चीनी सामान का विरोध करने का आग्रह किया है, ताकि भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके. सोशल मीडिया में जारी वीडियो में कंगना रनौत ने कहा कि चीन अपने खतरनाक मंसूबों को दर्शाता हुआ गलवान घाटी पर कब्जा करना चाहता है, लेकिन चीन को उसकी नापाक हरकतों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
कंगना रनौत ने कहा कि चीन आर्थिक मोर्चे पर भी भारत को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. चीन की बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में स्थापित हैं और उनका सारा पैसा भी चीन में जा रहा है. ऐसे में देश के नागरिकों को चीनी कंपनियों से संबंध रखने वाली हर चीज का बहिष्कार करना चाहिए, ताकि चीन को आर्थिक मोर्चे पर भी कमजोर किया जा सके.