कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में फिल्मी सितारों का मेला लग गया है. वेब सीरीज और फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली में एक साथ कई फिल्मी हस्तियां पहुंची हैं. नई वेब सीरीज 'सरजमीं' की शूटिंग भी इन दिनों मनाली के विभिन्न स्थानों पर की जा रही है. वहीं, इस वेब सीरीज में अपनी भूमिका निभाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल शुक्रवार को मनाली पहुंची. इसके अलावा एक और वेब सीरीज 'नंदा देवी' की शूटिंग के लिए सुनील शेट्टी भी कुल्लू पहुंचे हैं.
आज ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट्स एंड स्पा में पहुंचने पर सुनील शेट्टी का स्वागत किया गया. सुनील शेट्टी कल से वेब सीरीज टीम का हिस्सा बनेंगे और मनाली के आसपास की लोकेशन पर वेब सीरीज नंदा देवी की शूटिंग होगी. फिल्म कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि इस वेब सीरीज में फिल्म इंडस्ट्रीज के नामी कलाकर हैं जो पहली बार वेब सीरीज में दर्शकों को नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि शूटिंग की लोकेशन फाइनल हो चुकी हैं. जल्द शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.