कुल्लू: बीते दिनों ढालपुर के शीशा माटी चौक पर बिजली के करंट से झुलसे युवक की मौत के मामले में पुलिस ने बिजली बोर्ड के एक अधिकारी व तीन लाइनमैन को गिरफ्तार किया है. साथ ही विभाग ने भी उन्हें सस्पेंड कर दिया है. वहीं, विभाग के द्वारा इन्हें सस्पेंड करने के फैसले पर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने अपना रोष प्रकट किया है.
बता दें कि बिजली बोर्ड कार्यालय कुल्लू में जिला कुल्लू जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में उपस्थित सभी जूनियर इंजीनियरों ने विभाग के द्वारा युवक की मौत के मामले में देई को सस्पेंड करने के फैसले को लेकर अपनी आपत्ति जताई.
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का कहना था कि जो घटना घटी है वह काफी दुखदाई है और एसोसिएशन भी प्रभावित परिवार के साथ है. पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई अमल में लाई है. वहीं, बोर्ड ने भी एक विभागीय अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई थी. उसकी रिपोर्ट के बिना ही इस मामले में दोषी कहे जा रहे जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया जाना गलत है.
एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि कि जब बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया है. उस कमेटी ने अभी तक अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं की है, तो किस आधार पर जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड किया गया है.