हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में नड्डा ने लिया भगवान रघुनाथ का आशीर्वाद, कहा- एक बार फिर राम राज्य की होगी स्थापना

प्रदेश दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार देर शाम को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे में भाग लिया. इस दौरान नड्डा ने भगवान रघुनाथ के दर्शन भी किए.

जगत प्रकाश नड्डा

By

Published : Oct 9, 2019, 11:16 PM IST

कुल्लू: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बुधवार देर शाम कुल्लू पहुंचे. जेपी नड्डा ने कुल्लू पहुंचते ही ढालपुर मैदान में स्थित भगवान रघुनाथ के दर्शन किए और भगवान रघुनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद जेपी नड्डा कला केंद्र में आयोजित दशहरा उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहुंचे.

सांस्कृतिक संध्या में पहुंचते ही दशहरा समिति के अध्यक्ष वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जेपी नड्डा का स्वागत किया. इस दौरान वन मंत्री ने नड्डा को कुलवी टोपी और स्मृति चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित भी किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कुल्लू वासियों को दशहरा उत्सव की शुभकामनाएं दी.

वीडियो.

आयोजन के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि दशहरा अधर्म पर धर्म की जीत का सूचक है और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. हर साल कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा धूमधाम से मनाया जाता है और यहां आए सैकड़ों देवी-देवताओं की शोभा यात्रा से यह दशहरा अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी अलग पहचान रखता है.

नड्डा ने कहा कि आज के समय में सभी लोगों को भगवान राम के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है. जिससे भारत में एक बार फिर से रामराज्य को स्थापित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details