कुल्लू:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इन दिनों हिमाचल दौरे पर हैं. लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर वो जगह-जगह बीजेपी की महारैली कर रहे हैं. आज मंडी संसदीय क्षेत्र के ढालपुर में जेपी नड्डा हुंकार भरेंगे. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आएंगे.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में आज मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए बीजेपी की महारैली आयोजित की जाएगी. इस महारैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष रूप से शामिल होंगे. रैली के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के नेता हुंकार भरते नजर आएंगे. रैली में भाग लेने के लिए जेपी नड्डा मंगलवार की रात ही ढालपुर पहुंच गए.
वहीं, इस रैली को लेकर जिला कुल्लू भाजपा ने सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह रैली आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल सहित अन्य बड़े नेता भी उपस्थित रहेंगे. महारैली के संयोजक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि यहां पर मंडी संसदीय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से भाजपा कार्यकर्ता आएंगे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन सुनेंगे.
पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. उसके लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस रैली के माध्यम से लोकसभा चुनाव का भी आगाज किया जाएगा. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भाजपा महा जनसंपर्क अभियान भी चला रहा है. जिसके तहत भाजपा कार्यकर्ता लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में अवगत करवा रहे हैं.
वहीं, इस दौरान गोविंद ठाकुर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सत्ता में आने के लिए कांग्रेस सरकार ने लोगों के बीच झूठी गारंटी पेश की और वह अब उन गारंटी को पूरा नहीं कर पा रही है. हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों के लिए कांग्रेस सरकार अब खुद दिल्ली से कर्ज ले रही है. जबकि पूर्व में कांग्रेस भाजपा सरकार पर हमेशा दिल्ली से कर्ज लेने का आरोप लगाती रहती थी. प्रदेश की जनता समझ गई है कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने झूठे आश्वासन दिए थे. अब कांग्रेस अपने वादों को पूरा नहीं कर पा रही है.
ये भी पढ़ें:ममता बनर्जी पर बरसे JP नड्डा, बोले: देशद्रोहियों को दी ताकत, बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को प्रमाण पत्र देकर दिया लाभ