कुल्लू:लोकसभा चुनाव 2024 को भाजपा अभी से एक्टिव मोड में आ गई है. हिमाचल में भाजपा लगातार महारैली का आयोजन कर रही है. आज भी कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में मंडी संसदीय बीजेपी की महारैली है. इस रैली को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. वहीं, रैली में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने महारैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा पूर्व की बीजेपी सरकार में 1 हजार संस्थान खोले गए थे. जिसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिए हैं. उसका जवाब अब जनता कांग्रेस सरकार को देगी. राजीव बिंदल ने कहा अब भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के घर-घर जायेंगे और मोदी सरकार के सुशासन की जानकारी ग्रामीण इलाकों में लोगों को देंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार बनी है, तभी से प्रदेश का विकास रुक गया है. प्रदेश में 15 हजार कर्मचारी आज ऐसे हैं, जिन्हें आज वेतन नहीं मिल पाया है. कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपए और युवाओं को रोजगार देने की बात की थी, लेकिन कोई भी वादा कांग्रेस पूरा नहीं कर पाई हैं.
राजीव बिंदल ने कहा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल के स्थायी निवासी हैं. दुनियां की सबसे बड़ी पार्टी होने का खिताब भी बीजेपी को मिला है. पीएम मोदी भी हिमाचल को अपना घर मानते हैं. यहां के कार्यकर्ताओं को वो खुद पहचानते हैं. ऐसे में पीएम दुनिया के ताकतवर नेताओं के रूप में जाने जाते हैं.
डॉ राजीव बिंदल ने कहा अटल टनल बनाकर पीएम मोदी ने हिमाचल की तकदीर बदली है. आज लाहौल से लेह जाना आसान हुआ हैं. 9 साल से केंद्र में बीजेपी सरकार ने गरीबों को न्याय और सुशासन दिया है. केंद्र की योजनाओं से देश में गरीबों को फायदा मिला है. केंद्र की योजनाओं से प्रदेश को भी फायदा मिला है. आज घर-घर बीजेपी कार्यकर्ता केंद्र की नीतियों प्रचार कर रहे है. आज होने वाली बीजेपी महारैली में जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित कई नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:JP Nadda Rally: ढालपुर में जेपी नड्डा भरेंगे हुंकार, लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश