झज्जर(हरियाणा):बठिंडा की एक बुजुर्ग महिला का फोटो ट्वीट कर 100 रुपये मेहनताने की पोस्ट लिखना कंगना रणौत को महंगा पड़ गया. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के इस ट्वीट को लेकर गुरूवार को झज्जर में महिला किसानों ने विरोध प्रकट किया. टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में धरने पर बैठी महिलाओं ने कंगना रनौत के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की.
कंगना को दिया ऑफर!
इतना हीं नहीं प्रदर्शन के दौरान धरने में शामिल महिलाओं ने कंगना रनौत को ऑफर दिया कि वो कंगना को सौ रूपए नहीं बल्कि हजार रूपए देंगी. अगर कंगना फिल्म इंडस्ट्री की जगह खेतों में आकर उनकी तरह काम करे. धरने पर बैठी इन महिलाओं ने कंगना के बयान पर अपना आक्रोष जताते हुए कहा कि अगर कंगना उनके सामने आ जाती है तो वो उन्हें अपने पंजाब का दम दिखाएंगी.
'कंगना को क्या पता खेती-बाड़ी'
पंजाब की महिला किसानों ने कहा कि वो अपनी खेती को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए आज वो सड़कों पर बैठकर रोटियां बना रही हैं. कंगना को क्या पता खेती-बाड़ी क्या होती है. अपने बच्चों घरबार को छोड़कर आज वो मजबूर होकर यहां बैठी हैं. किसान आंदोलन में शामिल इस दौरान महिला किसानों ने कंगना के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
क्या था कंगना का कॉन्ट्रोवर्सियल ट्वीट
बता दें किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने आंदोलन का न केवल विरोध किया बल्कि एक बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर कर प्रदर्शन के लिए 100 रुपये मेहनताने पर आने की बात कही. कंगना को सोशल मीडिया पर अपने इस ट्वीट के लिए इतनी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी कि उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया.
ये भी पढ़ें:BJP प्रवक्ता रणधीर शर्मा का विपक्ष पर हमला, बोले: कांग्रेस नेता शीतकालीन सत्र को लेकर नहीं एकमत