कुल्लू: जिला के साथ लगती बंदरोल संब्जी मंडी के पास सेब और नाशपाती से भरी एक पिकअप जीप सड़क के बीच पलट गई. हादसे में वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं.
सेब से लदी थी जीप, अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटी - Road accident in kullu
बंदरोल संब्जी मंडी के पास सेब और नाशपाती से भरी पिकअप जीप अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. जीप के पलटने से लाखों का नुकसान हुआ है.
बन्दरोल में सड़क पर पलटी जीप
जानकारी के अनुसार फलों से भरी जीप बंदरोल सब्जी मंडी की ओर जा रही थी लेकिन बंदरोल सब्जी मंडी से पहले ही अचानक जीप अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई. जीप के पलटने से वाहन चालक को चोटें भी आई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:शाह ने भारत रत्न प्रदान किए जाने पर प्रणव, हजारिका और देशमुख की प्रशंसा की