हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फॉल्ट ठीक करते समय JE को लगा करंट, पीजीआई किया रेफर - Electricity board substation JE installed current

जिला ऊना स्थित रक्कड़ कॉलोनी में 132 केवी सब स्टेशन में आई तकनीकी खराबी की जांच करने के लिए गए जेई श्याम लाल को करंट लग गया. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद उन्हें ऊना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है. अब उनकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है.

himachal news
बिजली बोर्ड सबस्टेशन जेई को लगा करंट, हालत स्थिर

By

Published : Jan 16, 2021, 2:50 PM IST

ऊना:जिला ऊना स्थित रक्कड़ कॉलोनी में 132 केवी सब स्टेशन में आई तकनीकी खराबी की जांच करने के लिए गए जेई श्याम लाल को करंट लग गया. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद उन्हें ऊना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है. अब उनकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है.

तकनीकी खराबी के चलते बिजली गूल

बता दें कि देर रात 132 केवी स्टेशन से अचानक तकनीकी खराबी के चलते कुछ क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई ठप हो गई. इसकी सूचना मिलते ही यही श्यामलाल सब स्टेशन पहुंचे, लेकिन इस दौरान खराबी को ठीक करते समय वह करंट की चपेट में आ गए और अब पीजीआई चंडीगढ़ में उनका उपचार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, बिजली बोर्ड के अधिकारी करंट लगने के कारणों का भी पता लगा रहे हैं.

स्टेशन के एक्सईएन सुरेंद्र मोहन ने कहा

ऊना 132 केवी सब स्टेशन के एक्सईएन सुरेंद्र मोहन ने बताया कि श्यामलाल को सब स्टेशन में तकनीकी खराबी को ठीक करते हुए करंट लगने का मामला सामने आया है. उनका उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है उनकी हालत स्थिर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details