हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जेबीटी बेरोजगारों ने कॉलेज गेट से डीसी ऑफिस तक निकाली रैली, बीएड प्रशिक्षुओं को लेकर की ये मांग

By

Published : Feb 10, 2020, 3:12 PM IST

जेबीटी बेरोजगार प्रशिक्षित संघ कुल्लू ने जेबीटी कमीशन में बीएड को शामिल करने के विरोध में रोष रैली का आयोजन किया. जेबीटी प्रशिक्षुओं ने मांग मांग की है कि बीएड वालो की जेबीटी में एंट्री बंद हो और अगर बीएड वालों की एंट्री हो तो जेबीटी ट्रेनिंग बंद हो.

JBT unemployed protested
जेबीटी बेरोजगार ने कॉलेज गेट से डीसी ऑफिस तक निकाली रैली.

कुल्लू: जेबीटी बेरोजगार प्रशिक्षित संघ कुल्लू ने जेबीटी कमीशन में बीएड को शामिल करने के विरोध में रोष रैली का आयोजन किया. रैली में 300 से अधिक प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.

संघ का कहना है कि एनसीटीई की 28 जून 2018 की अधिसूचना के अंतर्गत 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा स्नातक बीएड को जेबीटी के पदों पर नियुक्त करने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में कुछ बीएड अभ्यार्थियों की याचिका को अस्थायी रूप से जेबीटी आवेदन किया था और निर्णय बीएड प्रशिक्षुओं के समर्थन में आया है. इसके विरोध में जेबीटी बेरोजगार प्रशिक्षित संघ ने धरना प्रदर्शन किया.

वीडिय़ो रिपोर्ट.

संघ ने मुख्यमंत्री से निर्णय लेने से पहले विशेष मांगों पर गौर करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि एक जेबीटी प्रशिक्षु की ओर से प्राथमिक स्तर पर सभी विषयों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. वहीं, दूसरी ओर बीएड प्रशिक्षु किसी दो विषय को ही पढ़ाता है. उन्होंने कहा कि जेबीटी बेरोजगार प्रशिक्षुओं के साथ अन्याय किया जा रहा है और इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

संघ ने कुल्लू में कालेज गेट से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली. इसके साथ ही संघ ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार जल्द ही मांगों को पूरा नहीं करती तो डायटों को खाली, कक्षाओं का बहिष्कार और क्रमिक अनशन भी करेंगे.

जेबीटी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि वह बीएड प्रशिक्षुओं को हाईकोर्ट की ओर से दी गयी राहत का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि जेबीटी प्रशिक्षुओं के हितो के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इससे पहले भी संघ धरने प्रदर्शन कर चुका है और प्रदेश सरकार से मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं मिला है.

प्रदेश सरकार आगामी दिनों में डीएलएड का बैच न बिठाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हाईकोर्ट में जेबीटी प्रशिक्षुओं के पक्ष में अपनी बात रखें. प्रियंका ने कहा कि सरकार जेबीटी प्रशिक्षुओं को रोजगार नहीं दे रही है और जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, वह भी आने वाले समय में बेरोजगार होंगे. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बीएड वालों की जेबीटी में एंट्री बंद हो और अगर बीएड वालों की एंट्री हो तो जेबीटी ट्रेनिंग बंद हो.

ये भी पढ़ें: शिवरात्रि महोत्सव में इस बार दिखेगी प्राचीन संस्कृति की झलक, सर्व देवता समिति की बैठक में चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details