कु्ल्लू/बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जेबीटी प्रशिक्षु अपनी मांगों को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जेबीटी प्रशिक्षुओं की शिक्षा विभाग से मांग है कि बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी में शामिल ना किया जाए. इसी मांग को लेकर जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी जेबीटी प्रशिक्षुओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और मांग रखी गई कि शिक्षा विभाग जल्द से जल्द उनके हक में फैसला ले. (jbt trainees strike)
जेबीटी प्रशिक्षु संजीव ठाकुर व प्रियंका का कहना है कि प्रदेश में बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी में शामिल न किया जाए. उन्होंने प्रश्न उठाया कि जब जेबीटी प्रशिक्षुओं के लिए अलग से सरकारी और निजी सरकारी संस्थान खोले गए हैं. तो बीएड डिग्री धारकों को कैसे जेबीटी के लिए पात्र किया जा रहा है. वहीं, हर साल 5 हजार से ज्यादा युवा जेबीटी की ट्रेनिंग लेते हैं और बीएड और जेबीटी डिग्री धारक दोनों की न्यूनतम योग्यता भी अलग-अलग है. (Junior Basic Training)