कुल्लूः मनाली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाशिंग में 22वें जनमंच का आयोजन किया गया. शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बाशिंग में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की. जनमंच में 14 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया.
कुल 73 शिकायतें आई सामने
जमनमंच में कुल 73 शिकायतें सामने आई. जिनमें से अधिकतर मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया. जनमंच में सामने आए अधिकतर मामले पीडब्लयूडी विभाग, शिक्षा, आईपीएच, एनएचआई, पानी की समस्या और विद्युत विभाग को लेकर सामने आए थे. जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया तथा अन्य समस्याओं को सम्बंधित विभाग को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश दिए गए.
जनमंच को लोगों ने सराहा
जनमंच के बारे में अधिक जानकारी देते हुए शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है और जनमंच को प्रदेश भर में काफी सराहना मिल रही है.