कुल्लू: आम लोगों की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने शुरु किए जनमंच कार्यक्रम की कुल्लू जिला में 14वीं कड़ी में 8 सितंबर को शमशी के ITI के परिसर में जनमंच आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों शमशी, तेगूबेहड़, शुरढ़, बल्ह, पीज, बाराहार, खड़ीहार, शिल्लीराजगिरी, भुलंग, मौहल और जरड़ भुट्टी कॉलोनी के निवासियों की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी.
कुल्लू के शमशी में 8 सितंबर को सजेगा जनमंच, DC ऋचा वर्मा ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश - 11 पंचायतों से जन शिकायतें आमंत्रित
कुल्लू जिला में 14वीं कड़ी में 8 सितंबर को शमशी के ITI परिसर में जनमंच आयोजित किया जाएगा, कार्यक्रम में क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतें भाग लेंगी.
जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि इन पंचायतों के निवासी जनमंच से पहले ही अपने पंचायत कार्यालय में शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं. पंचायत कार्यालय में प्राप्त शिकायतों को ई-समाधान वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और संबंधित विभागों को भेजा जाएगा. विभागों के अधिकारी इनके समाधान के लिए तुरंत कार्रवाई करेंगे और जनमंच के दिन विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.
डॉ. ऋचा वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को 11 ग्राम पंचायतों में प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित करके 8 सितंबर से पहले ही अधिकांश जन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्री-जनमंच कार्यक्रमों के दौरान अधिकारी इन पंचायतों में अपने विभाग से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में कार्य करें, ताकि सभी लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके. जिलाधीश ने 11 ग्राम पंचायतों के लोगों से 8 सितंबर को शमशी में आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है.