हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ महीने बाद खुला जलोड़ी पास, राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर वाहनों की आवाजाही शुरू - Himachal news

कुल्लू में भारी बर्फबारी के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-305 यातायात के लिए खुल गया है. जलोड़ी पास वाहनों (4x4) के लिए बहाल कर दिया गया है. इसी के साथ मनाली-केलांग वाया अटल टनल हाईवे-3 पर भी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.

jalori-pass-resumed
जलोड़ी पास बहाल

By

Published : Feb 9, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Feb 9, 2021, 11:37 AM IST

कुल्लू:जिले में हुई भारी बर्फबारी की वजह से इलाके के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. बर्फ की वजह से बंद पड़ी सड़कों के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी. लेकिन अब राहत की खबर ये आई है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-305 बहाल कर दिया गया है.

यातायात के लिए खुला अटल टनल हाईवे-3

जो लोग मनाली-केलांग का सफर करना चाहते हैं वो वाया अटल टनल हाईवे-3 से सफर कर सकते हैं. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-305 भी कुल्लू की तरफ से सोझा तक 4x4 वाहनों के लिए खोल दिया गया है.

अभी भी 26 सड़कों पर बंद पड़ा है यातायात

जिले में अभी भी 26 सड़कें बंद पड़ी हैं. सोझा से जलोड़ी दर्रा के पांच किलोमीटर के दायरे से बर्फ की चादर को हटाना राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लिए आसान नहीं है. छोटे वाहन आनी की तरफ से जलोड़ी पहुंच रहे हैं. हालांकि प्राधिकरण चार दिनों से बंद औट बाजार-सैंज हाईवे-305 को पहले चरण में सोझा तक बहाल करेगा. इसके बाद अगला लक्ष्य सोझा से जलोड़ी दर्रा के बीच बर्फ हटाने का काम होगा.

जान जोखिम में डालकर दर्रा कर रहे आम लोग

बाह्य सराज की 69 पंचायतों की जनता की परेशानी बढ़ गई है और लोग बर्फ में अपनी जान को जोखिम में डालकर दर्रे को आरपार कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बाह्य सराज का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.

ये भी पढ़े:कांगड़ा हवाई अड्डे से हिसार के लिए शुरू हुई हवाई सेवा, किसी यात्री ने नहीं किया सफर

Last Updated : Feb 9, 2021, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details