हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

37 दिन बाद बहाल हुआ जलोड़ी दर्रा, लोगों ने ली राहत की सांस

भारी बर्फबारी की वजह से बंद औट-आनी-सैंज नेशनल हाईवे-305 फिर से यातायात के लिए बहाल हो गया है. मार्ग बहाल होने से बाह्य सराज, आनी-निरमंड की 58 पंचायतों के साथ करसोग, किन्नौर, रामपुर, और कुमारसैन के लोगों ने 37 दिनों के बाद राहत की सांस ली है.

जलोड़ी दर्रा हुआ बहाल.

By

Published : Feb 10, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 11:42 AM IST

कुल्लू: भारी बर्फबारी की वजह से बंद औट-आनी-सैंज नेशनल हाईवे-305 फिर से यातायात के लिए बहाल हो गया है. मार्ग बहाल होने से बाह्य सराज, आनी-निरमंड की 58 पंचायतों के साथ करसोग, किन्नौर, रामपुर, और कुमारसैन के लोगों ने 37 दिनों के बाद राहत की सांस ली है.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने छह से आठ फीट बर्फ काटकर मार्ग को खोला है. हाईवे के दोनों तरफ भारी बर्फ और सड़क की सतह पर बर्फ की परत होने से फिसलन का खतरा है. ऐसे में वाहन चालकों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई है. लोगों की सुविधा को देखते हुए परिवहन निगम की बसों को सोझा तक भेजा जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

एनएचएआई ने रविवार दोपहर करीब चार बजे स्नो कटर, जेसीबी और डोजर से बर्फ हटाकर दर्रे को खोलने में सफलता हासिल की है. रविवार को 40 से अधिक लोगों ने दर्रे को पैदल आर-पार किया. वहीं, छोटे वाहनों से भी दर्रे को आर-पार किया जा सकेगा. निगम की बसें जलोड़ी दर्रा से 5 किलोमीटर पीछे सोझा तक जा रही है. आने वाले कुछ दिनों में जिला मुख्यालय से चलने वाली बस सेवा भी शुरू होने की उम्मीद है.

आसान हो जाएगा कुल्लू आना-जाना

स्थानीय निवासी ने कहा कि दर्रे के बहाल होने से बाह्य सराज के लोगों को राहत मिली है. जिला मुख्यालय कुल्लू आना-जाना आसान हो जाएगा. वहीं, एनएचएआई के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि रविवार शाम को हाईवे-305 बहाल हो गया है. दर्रा को खोलने के लिए दोनों तरफ से मशीनरी की सहायता से बर्फ हटाई जा रही है. शाम करीब चार बजे दोनों छोर आसपास में मिला दिए गए हैं.

पढ़ें: हिमाचल में 11 फरवरी से फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश बर्फबारी की संभावना

Last Updated : Feb 10, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details