हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ जलोड़ी दर्रा, लोगों ने ली राहत की सांस

बर्फबारी से बंद हुआ औट-आनी-सैंज हाइवे-305 सप्ताह बाद छोटे वाहनों के लिए खुल गया है. मौसम ने साथ दिया तो अगले दो दिन में निगम की बस सेवा भी इस पर शुरू होगी.

kullu
कुल्लू

By

Published : Dec 5, 2020, 2:59 PM IST

कुल्लू: नवंबर माह में दो फीट बर्फबारी से यातायात के लिए बंद हुआ औट-आनी-सैंज हाइवे-305 सप्ताह बाद छोटे वाहनों के लिए खुल गया है. मौसम ने साथ दिया तो अगले दो दिन में निगम की बस सेवा भी इस पर शुरू होगी. इस मार्ग के बहाल होने से जलोड़ी दर्रा होकर गुजरने वाले छोटे वाहनों के चलने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों की सवा एक लाख आबादी ने राहत की सांस ली है.

लोगों ने ली राहत की सांस

10,280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा से गुजरने वाले हाइवे-305 के बहाल होने से बाह्य सराज के साथ रामपुर, किन्नौर के लोगों ने भी राहत ली है. एनएच अथॉरिटी ने कड़ी मशक्कत के बाद अपनी लेबर और मशीनरी से बर्फ हटाकर रोड को खोल दिया है.

लोगों को बसों के शुरु होने का इंतजार

हालांकि, दो दिन पहले जलोड़ी दर्रा से करीब एक किलोमीटर पीछे से बर्फ हटा रही जेबीसी सड़क से नीचे लुढ़क गई थी, जिसमें जेसीबी चालक घायल हो गया था. अब लोगों को जिला मुख्यालय कुल्लू से चलने वाली कुल्लू-बागा सराहन, कुल्लू-बागीपुल, कुल्लू-रामपुर, कुल्लू-थनोग बसों के संचालन का इंतजार है.

23 नवंबर को हुई बर्फबारी में रास्ता हुआ था बंद

गौरतलब है कि 23 नवंबर को हुई ताजा बर्फबारी से जलोड़ी दर्रा बंद होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी. बाह्य सराज निवासी जगदीश ठाकुर, कैप्टन पीर सिंह कटोच, लाल सिंह, देवराज, मेहर सिंह, दीवान सिंह, पन्ना लाल, लीला प्रसाद, दिवान सिंह, मोहर सिंह और राजेश ने कहा कि जलोड़ी दर्रा बहाल होने से लोगों का जिला मुख्यालय पहुंचना आसान हो गया है. उन्होंने कहा कि अब निगम को बस सेवा को भी शुरू कर देना चाहिए.

आरएम कुल्लू डीके नारंग ने कहा कि मौसम ने साथ दिया तो जल्द ही जलोड़ी दर्रा होकर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details