हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ जलोड़ी पास, बर्फ के कारण फिसलने का बढ़ा खतरा - Jalori pass restored for small vehicles

एनएच प्राधिकरण उपमंडल आनी अनुभाग खनाग के कनिष्ठ अभियंता ज्ञान भारती ने बताया कि मार्ग को एनएच प्राधिकरण ने फिलहाल छोटे वाहनों के लिए बहाल किया है, जबकि बड़े वाहनों की वहाली के लिए बर्फ हटाने के कार्य मे तेजी लाई जाएगी.

Jalori pass restored for small vehicles
छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ जलोड़ी पास

By

Published : Dec 23, 2019, 11:14 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 11:21 AM IST

कुल्लू: भारी बर्फबारी के कारण पिछले एक सप्ताह से यातायात के लिए अवरुद्ध आनी कुल्लू वाया जलोड़ी दर्रा एनएच 305 सड़क मार्ग अब छोटे वाहनों के लिए वहाल हो गया है. मार्ग खुलते ही अब कुल्लू आनी के मध्य वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है, जिससे आनी वाहय सिराज क्षेत्र की 58 पंचायतों के लोगों ने राहत की सांस ली है.

मार्ग छोटे वाहनों के लिए वहाल होते ही रविवार को कुल्लू से आनी व आनी से बंजार कुल्लू की ओर कई छोटे वाहन जलोडी दर्रा को आर पार हुए. एनएच प्राधिकरण उपमंडल आनी अनुभाग खनाग के कनिष्ठ अभियंता ज्ञान भारती ने बताया कि मार्ग को एनएच प्राधिकरण ने फिलहाल छोटे वाहनों के लिए बहाल किया है, जबकि बड़े वाहनों की वहाली के लिए बर्फ हटाने के कार्य मे तेजी लाई जाएगी, मौसम यदि साफ रहा तोए मार्ग बड़े वाहनों के लिए भी जल्द बहाल कर दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, इस बारे में एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि आनी कुल्लू वाया जलोड़ी दर्रा मार्ग फिलहाल छोटे वाहनों के लिए वहाल हुआ है, ऐसे में बड़े वाहन कोई जोखिम न उठाएं. उन्होंने कहा कि जलोड़ी दर्रे से आगे बंजार की तरफ सुबह-शाम तापमान शून्य से नीचे रहने के कारण मार्ग में कोहरा जमने से मार्ग फिसलन भरा हो जाता है. ऐसे में वाहन चालक सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें:इस मशरूम को खाने के लिए लेना पड़ सकता है लोन! चीनी खिलाड़ी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए करते हैं इस्तेमाल

Last Updated : Dec 23, 2019, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details