कुल्लू: प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है. सोमवार को जिला कल्लू में भी पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हुई है जबकि निचले इलाकों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
पर्यटन कारोबारी खुश-जनवरी के दूसरे हफ्ते के बाद बदले मौसम से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं. दरअसल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. जिसका दीदार करने के लिए पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं खासकर कुल्लू मनाली में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते सोलंग नाला, कोठी, पलचान में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. वहीं बर्फबारी को देख यहां के पर्यटन कारोबारी भी काफी उत्साहित हैं.
कुल्लू के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी घाटी के पर्यटन कारोबारियों रमेश ठाकुर, महेश शर्मा, अरुण शर्मा का कहना है कि बर्फबारी को देखने के लिए यहां पर बाहरी राज्यों से पर्यटक आ रहे हैं. ऐसे में ताजा हिमपात होने से लंबे समय तक यहां के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को बर्फ देखने को मिलेगी और पर्यटन कारोबार को भी इससे काफी फायदा होगा.
कुल्लू में बर्फबारी का दौर जारी जलोड़ी दर्रा बंद-दरअसल बीते हफ्ते हुई जोरदार बर्फबारी के बाद कई जिलों में सड़कें ठप हो गई थी. कुल्लू जिले में आनी और बंजार को आपस में जोड़ने वाला जलोड़ी दर्रा भी बर्फबारी के कारण बंद हो गया है. हालांकि बीते दिनों ही दर्रे छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर से ताजा हिमपात के चलते यहां से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. हालांकि प्रशासन की ओर से सड़कों से बर्फ हटाने के इंतजाम किए गए हैं.
बर्फबारी के बाद कई रास्ते बंद डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि घाटी में बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है. फिलहाल घाटी की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही जारी है. जलोड़ी दर्रे को भी मौसम साफ होने के बाद बहाल कर दिया जाएगा.
जिला कुल्लू में बीते सप्ताह मौसम के साफ होने पर किसानों और बागवानो ने अपने बगीचों का रुख किया था और वह अपने बचे हुए कृषि व बागवानी कार्यों को पूरा करने में जुटे हुए थे. ऐसे में एक बार फिर से बारिश व बर्फबारी ने उनके कार्य में बाधा डाल दी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की यूट्यूबर अमिता नेगी बर्फ पर नंगे पैर, सोनम वांगचुक का किया समर्थन