कुल्लू:पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रविवार को कुल्लू पहुंचे. जहां भगवान रघुनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने प्रशासन द्वारा देवी-देवताओं के स्थान को मनमाने ढंग से बदलने पर दुर्भाग्यपूर्ण कहा. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में देव संस्कृति के प्रति कोई सम्मान नजर नहीं आता है. सरकार बनती बिगड़ती रहती है, देव संस्कृति पहले भी थी और आगे भी रहेगी. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष इस दौरान कुल्लू मेला ग्राउंड अग्निकांड के पीड़ितों से मिले.
अग्निकांड के पीड़ितों से मिले नेता प्रतिपक्ष: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर अग्निकांड के घायल श्रद्धालुओं से मिलकर उनका हाल चाल जाना.. नेता प्रतिपक्ष ने अग्निकांड पर दुःख जाहिर करते हुए सभी पीड़ितों को हिम्मत दी और घायलों के जल्दी से स्वास्थ्य लाभ की कामना की. वहीं, देवी देवता के स्थान विवाद पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा की देवी देवताओं के लिए जो व्यवस्था बनी है. वह बहुत पुरानी है इसलिए उसमें कोई बड़ा परिवर्तन नहीं करना चाहिए. यदि कोई परिवर्तन करना बहुत आवश्यक है तो वह मनमाने ढंग से नहीं किया जा सकता. ऐसे फैसले देवताओं से आज्ञा लेकर सर्वसम्मति से ही किए जाने चाहिए.