कुल्लू:पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला लाहौल स्पीति के दौरे पर केलांग पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार सुख का नारा देकर प्रदेश के लोगों को दुःख देने का काम कर रही है. पूरा प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है और सरकार हर चीजों के दाम बढ़ा कर लोगों को परेशान कर रही है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस सरकार ने डिपों पर मिलने वाले राशन की कीमतों में भी भारी इजाफा किया है. चने की दाल जो 22 रुपये किलो मिल रही है, उसका दाम लगभग दुगुना कर दिया है. अब यह दाल प्रदेश के लोगों को 38 रुपये में मिलेगी. यह सरकार की मनमानी है. बीजेपी सरकार के इस कदम का विरोध करेगी.
जयराम ने कहा आपदा की वजह से प्रदेश के लोग परेशान हैं. हजारों लोगों का सब कुछ नष्ट हो गया. आपदा की वजह से प्रदेश की बड़ी आबादी प्रभावित हैं. ऐसे में सरकार को राहत देने की दिशा में कदम उठाने चाहिए न कि चीजों को महंगा करके प्रदेश के लोगों को और परेशान करना चाहिए. जब से प्रदेश में कांग्रेस आई है, आये दिन किसी न किसी प्रकार से महंगाई बढ़ाकर लोगों की दुख दे रही है. कांग्रेस ने सरकार में आते ही डीजल का दाम बढ़ा दिया था.