कुल्लूः सीएम जयराम ठाकुर ने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र पर कहा कि यह संकल्प पत्र देश हित के लिए बना है और एक बार फिर भाजपा के अगले 5 साल देश के विकास के लिए समर्पित होंगे. कुल्लू में आयोजित कुल्लू भाजयुमो के बाद उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र में देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और देश की आर्थिकी की किसानों के हित में भी कई योजनाओं की बात कही गई है.
देश हित के लिए बना है भाजपा का संकल्प पत्र, CM बोले- अगले 5 साल फिर देश के विकास को समर्पित - भाजपा
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र देश हित के लिए बना है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर भाजपा के अगले 5 साल देश के विकास के लिए समर्पित होंगे.
सीएम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार, जो साल में 6 हजार रुपए किसानों को देने की बात कही है. संकल्प पत्र में उसे अब बढ़ाया गया है और देश के सभी किसानों को इसमें जोड़ने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय 2022 तक दुगुना होगी, उसके लिए भी योजना तैयार की गई है. वहीं, कोई भी व्यक्ति बिना घर के नहीं होगा. उस पर भी विशेष रूप से कार्य किया जाएगा.
वहीं, देश के सेना के लिए आधुनिक हथियारों तथा देश को आतंक से मुक्त बनाने की बातें भी सराहनीय है. वहीं, कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जो पार्टी देश की सत्ता में आने के सपने देख रही है, पहले उन्हें अपने घोषणा पत्र पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में ऐसी ऐसी बातें लिखी गई है जो कि निंदनीय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एक बार फिर से अपने घोषणा पत्र पर विचार करना चाहिए.