कुल्लू:हिमाचल प्रदेश सरकार के जारी किए गए वार्षिक बजट में कर्मचारियों को भी काफी राहत मिली है. वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के वेतन में भी वृद्धि हुई है. नई ग्राम पंचायतों को भी 10 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की है. इससे अब ग्रामीण स्तर पर पंचायत भवन बनाने में भी नई ग्राम पंचायतों को काफी आसानी होगी.
चौथा वार्षिक बजट काफी बेहतर रहा
जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के रहने वाले रतोचा पंचायत के उपप्रधान रिंकू शाह का कहना है कि प्रदेश सरकार का चौथा वार्षिक बजट काफी बेहतर रहा है. करोना काल के बाद वार्षिक बजट में बागवानों को भी सरकार के द्वारा राहत प्रदान की गई है. इस वार्षिक बजट से प्रदेश की जनता को काफी फायदा होगा.
नौकरियां देने की बात काफी सराहनीय
युवा अजय ठाकुर का कहना है कि वार्षिक बजट में नई नौकरियां देने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही है जो काफी सराहनीय है. लेकिन निजी क्षेत्र में भी नौकरियों के लिए सरकार को नीति तय करनी चाहिए ताकि निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं को भी उचित वेतनमान मिल सके.