हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजट 2021: जयराम ने बढ़ाया आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन, लोगों ने की सरकार की तरीफ - जयराम सरकार का बजट

हिमाचल प्रदेश सरकार ने विधानसभा में अपना वार्षिक बजट पेश कर दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया. सरकार के वार्षिक बजट को जिला कुल्लू के लोगों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 6, 2021, 5:58 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश सरकार के जारी किए गए वार्षिक बजट में कर्मचारियों को भी काफी राहत मिली है. वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के वेतन में भी वृद्धि हुई है. नई ग्राम पंचायतों को भी 10 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की है. इससे अब ग्रामीण स्तर पर पंचायत भवन बनाने में भी नई ग्राम पंचायतों को काफी आसानी होगी.

चौथा वार्षिक बजट काफी बेहतर रहा

जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के रहने वाले रतोचा पंचायत के उपप्रधान रिंकू शाह का कहना है कि प्रदेश सरकार का चौथा वार्षिक बजट काफी बेहतर रहा है. करोना काल के बाद वार्षिक बजट में बागवानों को भी सरकार के द्वारा राहत प्रदान की गई है. इस वार्षिक बजट से प्रदेश की जनता को काफी फायदा होगा.

वीडियो रिपोर्ट

नौकरियां देने की बात काफी सराहनीय

युवा अजय ठाकुर का कहना है कि वार्षिक बजट में नई नौकरियां देने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही है जो काफी सराहनीय है. लेकिन निजी क्षेत्र में भी नौकरियों के लिए सरकार को नीति तय करनी चाहिए ताकि निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं को भी उचित वेतनमान मिल सके.

बागवानी क्षेत्र में कोई बड़ी राहत नहीं

मणिकर्ण घाटी के बागवान रूपेंद्र ठाकुर का कहना है कि बागवानी क्षेत्र में सरकार के बजट में कोई बड़ी राहत नहीं दी गई है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि पिछले बजट में बागवानी और किसानों के लिए जो घोषणाएं सरकार ने की थी उन्हें भी जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाए.

रोजगार की दिशा में प्रयास करने होंगे

युवा अभिषेक का कहना है कि कोरोना काल में आशा वर्करों और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने बेहतरीन कार्य किया था और उनका वेतन बढ़ाकर सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है. अब युवाओं के लिए भी सरकार को रोजगार की दिशा में प्रयास करने होंगे.

ये भी पढ़ें:बजट भाषण में सीएम ने चलाए शायराना तीर...जो विपक्ष के दिल को रहे थे चीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details