हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैकिंग पर निकली युवती का फिसला पैर, एडवैंचर टीम ने किया रेस्क्यू - Kasol

मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर एक युवती का फैर फिसलने से फैक्चर हो गया. नेगी हिमालय की टीम ने युवती का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए कसोल पहुंचाया.

ट्रैकिंग पर निकली इजराईली युवती का फिसला पैर, एडवैंचर टीम ने किया रैस्क्यू

By

Published : Aug 8, 2019, 4:50 PM IST

कुल्लू: जिला की मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर निकली इजराईल की युवती का पैर फिसलने से फैक्चर हो गया. नेगी हिमालय एडवैंचर की टीम ने ट्रैकर युवती का रेस्क्यू किया.

वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार इजराईल की 27 वर्षीय युवती अवीवा, खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर निकली थी. पुलगा के पास पहुंचते ही युवती फिसल गई. युवती ने इसकी सूचना फोन से अपने परिजनों को दी.

इसके बाद इजराईल की इंश्योरेंस कंपनी ने नेगी हिमालय एडवैंचर से संपर्क किया और युवती को रैस्क्यू करने का आग्रह किया. नेगी हिमालय की टीम ने युवती का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए कसोल पहुंचाया.

ये भी पढ़े: सीसीटीवी कैमरे की सहायता से ढूंढ निकाला लापता छात्र, 1 दिन पहले दोस्तों के साथ गया था हमीरपु

ABOUT THE AUTHOR

...view details