कुल्लू:आज शिमला में अंबुजा सीमेंट कंपनी के खिलाफ जहां सीटू विरोध प्रदर्शन करेगी. वहीं, कुल्लू में आगामी दिनों में इंटक ने भी सीमेंट कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है. बरमाणा व दाड़लाघाट में सीमेंट कंपनियों को बंद करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगां. वहीं, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा. (CITU demonstration in Shimla today)
15 हजार परिवार प्रभावित:ढालपुर में गुरुवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश में इंटक के कन्वीनर महिमन चंद्र ने बताया कि बरमाणा व दाड़लाघाट में सीमेंट कंपनियों के बंद होने से 15,000 से अधिक परिवार प्रभावित होंगे, जबकि इससे जुड़े हुए अन्य हजारों लोग भी बेरोजगार होंगे. ऐसे में पहले इंटक प्रदेश के जिला स्तर पर डीसी के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी. (INTUC will give memorandum against cement companies in Kullu)
जिले में होगा धरना प्रदर्शन: उसके बाद भी अगर कंपनी की मनमानी नहीं रुकी तो जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. महिमन चंद्र ने बताया कि इससे पहले भी अडाणी ग्रुप कई कंपनी को खरीद चुकाऔर उसके बाद कंपनियों को घाटे में बताकर सरकारों को ब्लैकमेल करने का भी काम कर चुका है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में मनमानी को सहन नहीं किया जाएगा.(Ambuja cement plant closed in Himachal)