हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में आज सीमेंट कंपनियों के खिलाफ सीटू का हल्ला-बोल, कुल्लू में इंटक का प्रदर्शन का ऐलान - INTUC announces protest in Kullu

सीमेंट कंपनियों के खिलाफ आज राजधानी शिमला में सीटू विरोध प्रदर्शन करेगा. वहीं, कुल्लू में भी इंटक ने आगामी दिनों में विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है. (CITU demonstration in Shimla today)

शिमला में सीटू का हल्ला-बोल
शिमला में सीटू का हल्ला-बोल

By

Published : Dec 16, 2022, 8:45 AM IST

कुल्लू:आज शिमला में अंबुजा सीमेंट कंपनी के खिलाफ जहां सीटू विरोध प्रदर्शन करेगी. वहीं, कुल्लू में आगामी दिनों में इंटक ने भी सीमेंट कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है. बरमाणा व दाड़लाघाट में सीमेंट कंपनियों को बंद करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगां. वहीं, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा. (CITU demonstration in Shimla today)

15 हजार परिवार प्रभावित:ढालपुर में गुरुवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश में इंटक के कन्वीनर महिमन चंद्र ने बताया कि बरमाणा व दाड़लाघाट में सीमेंट कंपनियों के बंद होने से 15,000 से अधिक परिवार प्रभावित होंगे, जबकि इससे जुड़े हुए अन्य हजारों लोग भी बेरोजगार होंगे. ऐसे में पहले इंटक प्रदेश के जिला स्तर पर डीसी के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी. (INTUC will give memorandum against cement companies in Kullu)

जिले में होगा धरना प्रदर्शन: उसके बाद भी अगर कंपनी की मनमानी नहीं रुकी तो जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. महिमन चंद्र ने बताया कि इससे पहले भी अडाणी ग्रुप कई कंपनी को खरीद चुकाऔर उसके बाद कंपनियों को घाटे में बताकर सरकारों को ब्लैकमेल करने का भी काम कर चुका है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में मनमानी को सहन नहीं किया जाएगा.(Ambuja cement plant closed in Himachal)

अधिकारियों के साथ करेंगे चर्चा:

इंटक के प्रदेश कन्वीनर महिमन चंद्र ने बताया कि यहां पर सालों से हजारों कर्मचारी कार्य कर रहे हैं और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. अगर इस तरह से तानाशाही फरमान लागू कर दिया जाता है तो हजारों परिवारों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश के बड़े अधिकारियों से भी इसको लेकर चर्चा की जाएगी. बता दें कि अंबुजा सीमेंट ने बिलासपुर के बरमाणा और सोलन जिले के दालड़ाघाट में सीमेंट प्लांट को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है .इसका कारण कंपनी की तरफ से माल ढुलाई की दरों का ज्यादा होना बताया गया है. (INTUC announces protest in Kullu)

ये भी पढ़ें : सोलन में अंबुजा सीमेंट प्लांट भी अनिश्चित काल के लिए बंद, हजारों परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details