कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में 2 महीने से चल रहे 2 सीमेंट फैक्ट्री व ट्रक ऑपरेटरों के विवाद को सुलझाने में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की भूमिका रही है. ऐसे में अब एक बार फिर से यह सीमेंट प्लांट शुरू हो गए और हजारों ट्रक ऑपरेटरों के खड़े हुए ट्रक भी एक बार फिर से सड़कों सीमेंट से भरे दिखाई देंगे. यह बात हिमाचल प्रदेश इंटक के अध्यक्ष महिमन चंद्र ने कही. उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह का आभार जताते हुए कहा कि यह यह कामगारों, ट्रांसपोर्टरों और मजदूरों के हक में लिया गया बेहतरीन फैसला है.
हजारों परिवारों के लिए खुशखबरी:उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले इंटक इस मुद्दे पर दोनों पक्षों में सकारात्मक पहल कर चुकी है. इंटक ने अपना पक्ष मुख्यमंत्री के समक्ष रख था. उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से इस पर चर्चा की थी. अब जबकि यह विवाद सुलझ गया है यह गर्व की बात है. यह मजदूरों एवं ट्रांसपोर्टरों, कामगारों से जुड़े हजारों परिवारों के लिए खुशखबरी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार प्रत्येक वर्ग के उत्थान का कार्य कर रही है. उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी.