कुल्लू: आज से अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा शुरू हो गया है, जो कि 7 दिन यानी 30 अक्टूबर तक चलेगा. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारंभ करेंगे. अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए ढालपुर मैदान पूरी तरह से सज कर तैयार हो गया है. जिलेभर से 240 से ज्यादा देवी-देवता भी कुल्लू दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए ढालपुर मैदान पहुंचे हैं. इसके अलावा और भी देवी-देवताओं का आना अभी भी जारी है. जिला प्रशासन द्वारा 332 देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजा गया है. आज यानी मंगलवार शाम तक 300 से ज्यादा देवी-देवता ढालपुर मैदान में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में शिरकत करेंगे.
शाम 4 बजे निकलेगी रथयात्रा: कुल्लू के ढालपुर मैदान में मंगलवार शाम 4:00 बजे भगवान रघुनाथ के रथ यात्रा निकाली जाएगी. सैकड़ों देवी देवताओं की उपस्थिति में हजारों लोग भगवान श्री राम का जय घोष करेंगे. इसके बाद रथ मैदान में भगवान रघुनाथ के स्थाई शिविर में भगवान रघुनाथ 7 दिनों तक विराजमान होंगे. वहीं, शाम के समय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला भी भगवान रघुनाथ के दर्शन करेंगे और कला केंद्र में पहली सांस्कृतिक संध्या का भी शुभारंभ किया जाएगा.
कुल्लू दशहरे में पहुंच रहे देवी-देवता इन क्षेत्रों के देवी-देवता पहुंचे:अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए उप मंडल आनी, निरमंड, बंजार, मणिकर्ण, मनाली सहित अन्य ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों देवी देवता ढालपुर मैदान में पहुंच चुके हैं. देवी-देवताओं की उपस्थिति के बीच ढालपुर मैदान पूरी तरह से सज गया है. जिला कुल्लू के ग्रामीण इलाकों के देवी देवताओं के साथ आए सैकड़ों श्रद्धालु ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते हुए पहुंचे.
बंजार घाटी के देवता के शिविर पर पुलिस तैनात: बंजार घाटी के देवता श्रृंगा ऋषि और बालू नाग भी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए ढालपुर मैदान पहुंच गए हैं. दोनों देवताओं के शिविरों में पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं. भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा में दोनों देवता शिरकत नहीं करेंगे. इसके लिए पुलिस के द्वारा दोनों देवताओं के शिविर में पहरा लगा दिया गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की सांस्कृतिक संध्या में विदेशी कलाकारों के साथ-साथ बाहरी राज्यों के कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
ढालुपर मैदान में 1300 पुलिस जवान तैनात 1300 पुलिस जवान तैनात:कुल्लू दशहरा उत्सव समिति द्वारा दशहरे में आए सभी देवी-देवताओं के अस्थाई शिविरों में बिजली पानी की बेहतर व्यवस्था की गई है. दशहरा उत्सव के दौरान सुरक्षा को देखते हुए ढालपुर मैदान में 1300 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा दशहरा उत्सव समिति द्वारा ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा से भी ढालपुर मैदान में नजर रखी जाएगी.
ढालपुर मैदान में सरकारी विभागों की प्रदर्शनी: सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और ढालपुर मैदान में सरकारी विभागों के प्रदर्शनी का भी शुभारंभ करेंगे.
ये भी पढ़ें:International Kullu Dussehra: दुर्गा पूजा समापन के साथ होगा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज, जानें क्या है धार्मिक मान्यता और महत्व?