हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में डराते हैं सड़क हादसों के आंकड़े, पिछले 1 साल में 2400 रोड एक्सीडेंट, 966 लोगों ने गंवाई जान

Himachal Road Accident Cases: इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस की रिपोर्ट को देखे तो हिमाचल में सड़क हादसों का ग्राफ डराते हैं. पिछले एक साल में 2400 रोड एक्सीडेंट हुए हैं, जिसमें 966 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. पढ़िए पूरी खबर...

Himachal Road Accident Cases
सड़क हादसों के आंकड़े

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 10:03 PM IST

हिमाचल में सड़क हादसों के आंकड़े

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में लगातार काम कर रही है. पिछले एक साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो 1 सितंबर 2022 से 30 अक्टूबर 2023 तक करीब 2400 रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आए हैं, जिसमें 966 लोगों की जान चली गई है.

वहीं, बात अगर जिला कुल्लू की करें तो साल 2022 के मुकाबले साल 2023 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. जो एक राहत की खबर है. कुल्लू पुलिस द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस गाड़ी ड्राइवरों को भी यातायात नियमों की जानकारी दे रही है. इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं में जाकर भी पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है. ताकि सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके.

हिमाचल में सड़क हादसों के आंकड़े

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस की रिपोर्ट के अनुसार 1 साल के भीतर कुल 2400 हादसे हुए हैं. रिपोर्ट में 1 सितंबर 2022 से 30 अक्टूबर तक का डाटा लिया गया है. जिसके अनुसार एक साल में प्रदेश में 2400 सड़क हादसों में 966 लोगों की मौत हुई है. जबकि 926 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. इसके अलावा 2662 लोग हल्के तौर पर जख्मी हुए हैं. 2400 सड़क हादसों में 787 हादसे ऐसे हैं, जिनमें लोगों की मौत हुई है. जबकि 619 हादसों में लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

कुल्लू में सड़क हादसों के आंकड़े

जिला कल्लू की अगर बात करें तो 2022 में 185 सड़क दुर्घटनाओं के केस दर्ज किए गए थे, जिनमें 88 लोगों की मौत हुई थी. वहीं इस साल अभी तक 116 सड़क दुर्घटनाओं के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 47 लोगों की मौत हुई है. साल 2022 में हुई सड़क दुर्घटना में 251 लोग घायल हुए थे और साल 2023 में हुई दुर्घटनाओं में 153 लोग घायल हुए हैं.

इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पहाड़ी राज्यों में सबसे अधिक हादसे किस समय होते हैं. रिपोर्ट के अनुसार बीते एक साल में शाम 3:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक हादसों का आंकड़ा बढ़ता है और शाम 6 से 9:00 बजे के बीच सबसे अधिक खतरनाक हादसे पेश आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक के बीच 446 हादसे, शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच 505 हादसे हुए. वहीं, रात 9 बजे से 12 बजे के बीच 347 सड़क हादसे हुए हैं. शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच हुए 505 हादसों में 161 लोगों की मौत हुई है, जो सबसे अधिक है.

एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा का कहना है कि पुलिस द्वारा लगातार सड़क दुर्घटना को रोकने की दिशा में काम किया जा रहा है और यातायात नियमों के बारे में भी वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके, इसके लिए जगह-जगह पर नाके लगाकर भी पुलिस द्वारा काम किया जा रहा है. आगामी समय में भी सड़क सुरक्षा अभियान के बारे में विभिन्न संस्थाओं में जानकारी प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें:आज से सैलानियों के लिए बंद हुआ रोहतांग दर्रा, परमिट की ऑनलाइन साइट भी बंद, भारी बर्फबारी की चेतावनी

Last Updated : Nov 27, 2023, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details