कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा जहां बेसहारा बच्चों के लिए सुख आश्रय कोष (Sukh Aashray Sahayata Kosh) का गठन किया गया, तो वहीं अब नए साल के अवसर पर उन्होंने कांग्रेस सरकार की पहली योजना को भी जनता को समर्पित किया है. विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करने मनाली पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder singh sukhu) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बुजुर्गों, मूक बधिर, एकल महिला सहित पीड़ित महिलाओं का ख्याल रखने के लिए सरकार के द्वारा इंटीग्रेटेड संस्थान खोले जाएंगे.
यह संस्थान हिमाचल प्रदेश के शिमला-कांगड़ा और सुंदर नगर में खोले जाएंगे. इसके लिए सामाजिक कल्याण विभाग के द्वारा के द्वारा कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन तीनों ही संस्थानों में बुजुर्ग, मूकबधिर या पीड़ित महिलाओं की सेवा की जाएगी और सरकार के द्वारा उनकी विशेष रूप से मदद भी की जाएगी. उन्होंने कि बीते दिनों मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में फिर से 5 सालों के भीतर भाजपा की सरकार बनने की बात कही है. अगर उनमें इतना दम है तो वह 5 साल से पहले प्रदेश में भाजपा की सरकार बना कर दिखा लें.