हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मई माह में कटेगी बीमा राशि, बैंक खाते में रखें पर्याप्त बैलेंस- पामा छेरिंग - himachal bank news

जिला कुल्लू के पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक पामा छेरिंग ने जिले के बैंक खाताधारकों से आग्रह किया है कि वह अपने बैंक खाते में आगामी 31 मई तक पर्याप्त धनराशि रखें. योजना का लाभ लेने के उद्देश्य से यह जरूरी है कि 31 मई तक उपभोक्ताओं के खाते में बीमा की कटौती के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध हो.

kullu
फोटो

By

Published : May 24, 2021, 10:12 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक पामा छेरिंग ने जिला के बैंक खाताधारकों से आग्रह किया है कि वह अपने बैंक खाते में आगामी 31 मई तक पर्याप्त धनराशि रखें. बीमा योजना का लाभ लेने के उद्देश्य से यह जरूरी है कि 31 मई तक उपभोक्ताओं के खाते में बीमा की कटौती के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध हो

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सभी वर्ग के परिवारों की आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साल 2015 में दो बीमा योजनाएं शुरू की है. इनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना शामिल है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत खाताधारक की मृत्यु पर उसके आश्रित को दो लाख रुपए की बीमा राशि मिलती है. इस बीमा योजना के लाभ के लिए आयु सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है और इसका बीमा कवर 55 वर्ष की आयु तक मिलता है. इसका वार्षिक प्रीमियम 330 रुपये है.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत खाताधारक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके बेटे को 2 लाख की बीमा राशि मिलती है. बीमा की सुविधा लेने के लिए निर्धारित आयु 18 साल से 70 साल है. इसके लिए सालाना प्रीमियम केवल 12 रुपये है.

पामा छेरिंग की खाताधारकों से अपील
पामा छेरिंग ने सभी खाताधारकों से अपील की है कि वह अपने बैंक खाते में इतनी धनराशि अवश्य रखें ताकि सालाना प्रीमियम की कटौती 31 मई तक की जा सके.

यह भी पढ़ें:CBSE: 12वीं क्लास के छात्र अभी परीक्षा के पक्ष में नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details