हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में अभी तक 2528 हथियार पुलिस थानों में जमा, SP ने लोगों को दिया 31 मार्च तक का समय - चुनाव आचार संहिता

चुनाव आचार संहिता के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस और एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री लोगों से अपने हथियारों को पुलिस थाना में जमा करवाने का आग्रह किया है और 31 मार्च से पहले अपने लाइसेंसी हथियारों को नजदीकी पुलिस थाना व चौकियों में जमा करवाने को कहा है.

लाइसेंसी हथियार

By

Published : Mar 29, 2019, 10:20 AM IST

कुल्लू: लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, जिला कुल्लू के विभिन्न थानों में अभी तक 2528 हथियार जमा हुए हैं. अभी भी ये प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

लाइसेंसी हथियार
दरअसल जिला प्रशासन की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने निर्देश जारी करते हुए कहा था कि घाटी में जितने भी लोगों के पास लाइसेंसी हथियार घरों में रखे हुए हैं. वे चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए जल्द उन्हें अपने अपने नजदीकी पुलिस थाना व चौकियों में जमा करवाएं. इसके चलते अभी तक 2528 हथियार पुलिस के माल खाने में जमा हुए हैं.
लाइसेंसी हथियार, एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री

इस पर एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से अपने हथियारों को पुलिस थाना में जमा करवाने का आग्रह किया है और लोग 31 मार्च से पहले अपने लाइसेंसी हथियारों को नजदीकी पुलिस थाना व चौकियों में जमा करवा दें.
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री
जिला निर्वाचन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में विभिन्न भागों में जनसभा, बैठक और जलूस होंगे. जिनके चलते शांति व सुरक्षा का खतरा पैदा होने की संभावना रहती है. इसलिए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए और इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सभी प्रकार के हथियार व असला लोग पुलिस थाना में जमा जल्द से जल्द करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details