कुल्लू में अभी तक 2528 हथियार पुलिस थानों में जमा, SP ने लोगों को दिया 31 मार्च तक का समय - चुनाव आचार संहिता
चुनाव आचार संहिता के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस और एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री लोगों से अपने हथियारों को पुलिस थाना में जमा करवाने का आग्रह किया है और 31 मार्च से पहले अपने लाइसेंसी हथियारों को नजदीकी पुलिस थाना व चौकियों में जमा करवाने को कहा है.
लाइसेंसी हथियार
कुल्लू: लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, जिला कुल्लू के विभिन्न थानों में अभी तक 2528 हथियार जमा हुए हैं. अभी भी ये प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
इस पर एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से अपने हथियारों को पुलिस थाना में जमा करवाने का आग्रह किया है और लोग 31 मार्च से पहले अपने लाइसेंसी हथियारों को नजदीकी पुलिस थाना व चौकियों में जमा करवा दें.