शिमला: एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प हुई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम जयराम के काफिले में दोनों अधिकारी मौजूद थे. भुंतर हवाई अड्डे पर नितिन गडकरी की गाड़ी रोकने को लेकर सीएम के सुरक्षा अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हुई. सीएम के सुरक्षा में तैनात जवान और एसपी कुल्लू के बीच झड़प मामले में इंक्वायरी शुरू हो गई. डीआईजी सेंटर रेंज मधुसूदन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा डीजीपी संजय कुंडू भी शिमला से कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं.
इस मामले में डीजीपी संजय कुंडू ने कहा है कि मामले की जांच के लिए वे स्वंय कुल्लू जा रहे हैं. मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जाएगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.