कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जैसे जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रदेश के दो प्रमुख दलों भाजपा व कांग्रेस पार्टी के नेताओं एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं. एक ओर जहां कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामाकन में भारी भीड़ जुटने से उत्साहित है वहीं, भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जयराम सरकार के द्वारा किये गये कार्यों के बलबूते प्रदेश चारों लोकसभा सीटें जीतने की उम्मीद है.
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 25 और 26 अप्रैल को भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. कांग्रेस प्रत्याशियो के नामांकन में भारी भीड़ जुटने से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा नेताओं की नींद उड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के बेलगाम बयानबाजी कर रहे थे और मुख्यमंत्री उन्हें चेतावनी दे रहे थे, लेकिन अब कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में उमड़ी भारी भीड़ को देखने के बाद सभी भाजपा नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.