हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रवक्ता का जयराम सरकार पर आरोप, 'इन्वेस्टर्स मीट के बहाने हिमाचल को बेचने की तैयारी'

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता इंदू पटियाल ने जयराम सरकार पर इन्वेस्टर्स मीट के बहाने हिमाचल को बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.

इंदू पटियाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

By

Published : Sep 15, 2019, 10:23 AM IST

कुल्लू: धर्मशाला इन्वेस्टर्स मीट के बहाने प्रदेश की बेशकीमती धरोहरों को सरकार बेच रही है. पर्यटन को बढ़ावा देने के बजाय निगम के 13 होटल सेल की सूची में शामिल किए गए हैं. ये आरोप कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता इंदू पटियाल ने जयराम सरकार पर लगाया है.

इंदू पटियाल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स मीट का नाम देकर हिमाचल को उद्योगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है, जिसे प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने सत्ता में आते ही पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही थी, लेकिन पर्यटन को बढ़ावा देने की बजाय प्रदेश की कीमती धरोहरों को बेचने का खाका तैयार किया गया है.

इंदू पटियाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ भाजपा को घेरेगी और प्रदेश में हिमाचल बचाओ अभियान शुरू किया जाएगा. प्रदेश करोड़ों के कर्ज में डूबा हुआ है, लेकिन जयराम सरकार को आम जनता की कोई चिंता नहीं है. वहीं, प्रदेश में सड़कों की हालत, स्वास्थ्य सेवाओं पर पर भी इंदू पटियाल ने चिंता व्यक्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details