हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब हवा में चलेगी साइकिल, मनाली में देश का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक तैयार - अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान

पर्यटन स्थल गुलाबा में वन विभाग की और से एक नेचर पार्क को तैयार किया जा रहा है, जिसमें पर्यटक सहित स्थानीय लोग भी नई गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे.

मनाली में देश का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक तैयार

By

Published : Aug 30, 2019, 4:46 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा में नौ हजार फीट की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा स्काई साइकलिंग ट्रैक बनकर तैयार हो गया है. वीरवार को ट्रैक का सफल ट्रायल भी किया गया. साइकलिंग ट्रैक की दूरी 350 मीटर है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में ट्रैक को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

साइकलिंग ट्रैक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा की देखरेख में बना है. बता दें कि स्काई साइकलिंग ट्रैक से सरकारी राजस्व को भी मजबूती मिलेगी और सैलानियों को भी साहसिक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिल सकेगा.

वीडियो

वन विभाग के अरण्यपाल अनिल शर्मा ने बताया कि पर्यटन स्थल गुलाबा में वन विभाग की और से एक नेचर पार्क को तैयार किया जा रहा है, जिसमें पर्यटक सहित स्थानीय लोग भी नई गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि गुलाबा की इस प्रकृति वाटिका में 450 मीटर लंबी जीप लाइन भी बनाई गई है.

ये भी पढ़ें: छात्रा से मारपीट मामले में एसडीएम ने की पूछताछ, विभाग शिक्षिका को कर चुका है सस्पेंड

अनिल शर्मा ने बताया कि स्काई साइकिलिंग का ट्रैक तीन हजार मीटर में फैला हुआ है. ये देश का पहला ऐसा ट्रैक है जंहा पर स्काई साइकलिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पार्क में न केवल स्काई साइकिलिंग और जिप लाइन की गतिविधियों के साथ-साथ वॉकिंग ट्रेक, प्ले एरिया, रोप क्रॉस, पिकनिक एरिया, टावर सहित ट्री हाउस, ट्री ग्रोव, लॉन, योग व मेडिटेशन, प्रकृति झरना, रेस्तरां व शॉपिग कांप्लेक्स, स्नो गेम्स, जीप लाइन और रैपलिंग जैसी साहसिक गतिविधियां भी करवाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details