कुल्लूःनगर निकाय चुनाव के बाद कुल्लू जिला में अब जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों की परीक्षा होगी. जिला के 14 में से 12 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी दोनों दलों के समर्थित प्रत्याशियों की राह में रोड़ा बन रहे हैं. कुल 59 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
सिर्फ दो वार्ड ही हैं, जहां कांग्रेस और बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों में आमने-सामने टक्कर होगी. इनमें जरड़ भुट्टी कॉलोनी वार्ड से चैतन्या ठाकुर और आशा ठाकुर व मौहल वार्ड में गुलाब चंद और सेस राम के बीच मुकाबला होगा.
आजाद प्रत्याशियों ने बढ़ाई बीजेपी-कांग्रेस की मुश्किलें
इसके अलावा सभी 12 वार्ड में आजाद प्रत्याशी बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए सिर दर्द बना हए हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. इसमें सबसे ज्यादा धाऊगी वार्ड में सबसे ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां आजाद प्रत्याशियों के साथ कुल सात उम्मीदवारों ने चुनावी हुंकार भरी है.
प्रत्याशियों की लंबी सूची देख मतदाता भी परेशान
यहां प्रत्याशियों की लंबी सूची देख मतदाता भी परेशान हैं. सभी 12 वार्ड में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में अब बीजेपी और कांग्रेस के लिए परेशानी बना हुआ है. हालांकि बीजेपी ने पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाले पदाधिकारियों को पद से हटा दिया है लेकिन, कांग्रेस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. अब अनुशासहीनता के खिलाफ कांग्रेस क्या कार्रवाई करती है यह देखना भी दिलचस्प होगा.
धाऊगी वार्ड बना है रोचक
जिला परिषद के चुनाव में धाऊगी वार्ड में स्ठिति बेहद रोचक है. यहां पांच उम्मीदवार आजाद चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें विभा सिंह, स्नेहलता, कविता देवी, डोलमा देवी, निर्मला देवी शामिल हैं. यहां पर बीजेपी ने कला देवी को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस की ओर से इंदु पटियाल चुनाव लड़ रही हैं. यहां पूर्व सांसद महेश्वर सिंह की बहू विभा सिंह के चुनावी मैदान में उतारने से यह वार्ड रोचक बना हुआ है.