कुल्लूः कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 73वें स्वतंत्रता दिवस पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने शिरकत कर ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर सुबह 11 बजे ध्वजारोहण किया गया और पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी द्वारा परेड की सलामी दी गई.
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के भव्य मार्च पास्ट के साथ कला संगम, सहभागिता टीम और डांस ग्रुप ने देश भक्ति पर विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां भी पेश की.
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ढालपुर मैदान में ने किया ध्वजारोहण इन प्रस्तुतियों में विशेष रूप से नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया कि नशा किस प्रकार से परिवारों को उजाड़ देता है. वहीं, कुल्लू पुलिस ने भी नशे के खात्मे को लेकर अभियान चलाया हुआ है उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने ध्वजारोहण कर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सभी जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ ही देश के उन सभी शूरवीरों को भी नमन किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर किया था.
मंत्री बिक्रम सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 और 35A को खतम करने का भी स्वागत किया और कहा कि इस निर्णय से कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक देश एक विधान एक संविधान का सपना साकार हुआ है.