हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में न्यूली जगोट सड़क से हटाया अवैध कब्जा, जानें अब क्या होगा - Illegal construction removed in Kullu

जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते न्यूली से जगोट सड़क मार्ग पर आखिरकार करीब 25 सालों के बाद अवैध कब्जा हटा (Illegal encroachment removed in Kullu) दिया गया. अब जल्द ही इस सड़क मार्ग पर निगम की बस सेवा शुरू होगी और लोगों को टैक्सी के महंगे सफर से भी निजात मिलेगी. मुख्यालय के साथ लगते न्यूली जगोट सड़क (Newly Jagote Road) पर बस ना चलने का मुद्दा बीते दिनों ग्रामीणों ने उठाया गया था. इस सड़क मार्ग पर कुछ जगहों पर अवैध कब्जा भी किया गया.

Illegal encroachment  removed in Kullu
न्यूली जगोट सड़क

By

Published : Feb 2, 2022, 4:34 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते न्यूली से जगोट सड़क मार्ग पर आखिरकार करीब 25 सालों के बाद अवैध कब्जा हटा (Illegal encroachment removed in Kullu) दिया गया. अब जल्द ही इस सड़क मार्ग पर निगम की बस सेवा शुरू होगी और लोगों को टैक्सी के महंगे सफर से भी निजात मिलेगी. मुख्यालय के साथ लगते न्यूली जगोट सड़क (Newly Jagote Road) पर बस ना चलने का मुद्दा बीते दिनों ग्रामीणों ने उठाया गया था. इस सड़क मार्ग पर कुछ जगहों पर अवैध कब्जा भी किया गया.

जिस कारण यहां से बस चलाने में भी परेशानी आ रही. वही डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने एसडीएम कुल्लू की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया और कमेटी के सदस्यों ने सड़क मार्ग का निरीक्षण किया था. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर ने बताया कि बस सुविधा न होने के चलते यहां लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था आने वाले समय में यहां पर बस सेवा को शुरू की जाएगी, ताकि लोगों को कुल्लू आने जाने के लिए मंहगा सफर टैक्सी से नहीं करना पड़े. अरुणा ने कहा कि आने वाले समय में वह क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी प्रशासन के समक्ष रखेगी, ताकि यहां पर लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.

ये भी पढ़ें :पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हिमाचल पुलिस सतर्क, इस जिले में स्थापित किए गए 9 नाके

ABOUT THE AUTHOR

...view details