हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनी के ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम की अवैध खेती, 2 मामलों में 1250 पौधे पाए गए - opium cultivation

दोनों मामलों में 1250 अफीम के पौधे खेतों में लहलहाते हुए पाए गए, जिन्हें पुलिस ने उखाड़ लिया है. जबकि अफीम की अवैध खेती करने के जुर्म में दो लोगों के खिलाफ अलग अलग मामला दर्ज कर लिया गया है.

Illegal cultivation of opium
अफीम के पौधे

By

Published : Apr 22, 2020, 3:59 PM IST

रामपुर बुशहर: आनी के ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम की अवैध खेती लहलहाने लगी है. मंगलवार को आनी पुलिस टीम ने डीएसपी अनिल कुमार की अगुवाई में ग्राम पंचायत कोहिला के रगेड गांव में दबिश दी. जहां अफीम की खेती उगाने के दो अलग-अलग मामले पेश आये हैं.

दोनो मामलों में 1250 अफीम के पौधे खेतों में लहलहाते हुए पाए गए, जिन्हें पुलिस ने उखाड़ लिया है. जबकि अफीम की अवैध खेती करने के जुर्म में दो लोगों के खिलाफ अलग अलग मामला दर्ज कर लिया गया है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी ने बताया कि पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक रगेड़ गांव के सीता राम ने अपने खेत मे 605 पौधे अफीम के लगा रखे थे. जबकि इसी गांव के राम सिंह पुत्र प्रेम दास ने भी 645 पौधे अपनी जमीन पर उगा रखे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों के खेतों से अफीम के क्रमश: 605 और 645 पौधे उखाड़ कर 10-10 पौधे बतौर सेम्पल रख लिए हैं. जबकि बाकी सभी पौधों को जलाकर नष्ट कर दिया गया है.

इस दौरान पुलिस के साथ राजस्व विभाग के हल्के के पटवारी साथ थे. जिनकी निशानदेही मामले को लेकर आवश्यक है. जबकि दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी आनी अनिल कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम की अवैध खेती लहलहाने की सूचनाएं मिलने लगी हैं और पुलिस ने खाका तैयार कर दबिश शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि आनी पुलिस उपमण्डल से इस अवैध पौध को उखाड़ फेंका जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोविड-19: सिरमौर में वर्दी वाले 'देवदूत', 160 KM का सफर कर मरीज को पहुंचाई दवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details