हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इस जगह बने हैं इग्लू हाउस, एक रात का चुकाना पड़ेगा इतना किराया - हिमाचल न्यूज

मनाली से करीब 15 किमी दूर 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित हमटा में इग्लू हाउस करीब चार साल पहले एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू किए गए थे. अब ये इतने लोकप्रिय हो गए हैं कि पूरे सीजन पर्यटक इनका लुत्फ उठाने आते हैं.

Igloo house in Manali for tourist
मनाली में इग्लू हाउस

By

Published : Jan 16, 2020, 11:30 PM IST

मनाली: बड़े-बड़े शहरों में ईंट पत्थर और शीशे से बने चमचमाते घर तो आपने देखे ही होंगे, लेकिन क्या आपने कभी बर्फ से बना घर देखा है. जी हां बर्फ से बना घर. वहीं, बर्फ जिसका नाम सुनने भर से ही शरीर को ठंड का एहसास होने लगता है. इसी सफेद बर्फ से एक छोटा सा घर बनाया जा सकता है. जिसे इग्लू कहते हैं. इग्लू देखने के लिए आपको फिनलैंड, स्विट्जरलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे, स्वीडन जाने की जरूरत नहीं.

इग्‍लू में रहने का लुत्‍फ अब आप हिमाचल प्रदेश में भी ले सकते हैं. मनाली के युवाओं ने इग्लू बनाकर न सिर्फ शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा दिया है, बल्कि पर्यटकों को विदेश का अहसास भी अपने देश में ही करवा रहे हैं. मनाली के हमटा पास में इतने इग्लू घर बन चुके हैं कि इसे अब बर्फ का गांव कहा जाने लगा है.

मनाली से करीब 15 किमी दूर 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित हमटा में ये इग्लू करीब चार साल पहले एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू किए गए थे. अब ये इतने लोकप्रिय हो गए हैं कि पूरे सीजन पर्यटक इनका लुत्फ उठाने आते हैं.

वीडियो

इग्लू में रहने के लिए एडवांस बुकिंग करानी पड़ती है. एक इग्लू के अंदर दो लोग रह सकते हैं और एक रात का किराया 5,500 रुपये है. इग्लू के अंदर खूबसूरत लाइट्स लगी हैं और बेडिंग भी. दिन के वक्त लोग स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग करते हैं जबकि शाम को इग्लू में रहने का मजा लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details