हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फीली हवाओं ने रोका मनाली-लेह सड़क की बहाली का काम, सरचू और दारचा में फंसी सैकड़ों गाड़ियां - पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा

बार बार बिगड़ रहे मौसम के चलते मनाली लेह सड़क की बहाली का काम रुक रहा है. ताजा बर्फबारी के साथ बर्फीली हवाएं चलने से सड़क मार्ग बंद हो रहा है. ऐसे में बीआरओ को फिर से बर्फ हटानी पड़ रही है. मनाली की ओर से दारचा और सरचू में दर्जनों वाहन पिछले एक सप्ताह से फंसे हुए हैं.

Icy winds stopped manali leh road restoration work
फोटो

By

Published : Apr 13, 2021, 2:49 PM IST

कुल्लू :बार-बार खराब होता मौसम मनाली लेह सड़क की बहाली में बाधा बन रहा है. हालांकि, बीआरओ के कर्मचारी सड़क बहाल करते हुए सरचू पास तक पहुंच गए हैं, लेकिन बर्फीली हवाओं के चलते बर्फ एक बार फिर से सड़क पर जम रही है. जिसके चलते अभी तक मनाली-लेह सड़क मार्ग बहाल नहीं हो पाया है. जिससे लोगो को कॉफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.

बर्फीली हवाएं सड़क बहाली में बनीं बाधा

सरचू और दारचा में नौ दिन से मनाली-लेह मार्ग बहाली की उम्मीद लगाए बैठे वाहन चालकों व मजदूरों का इंतजार बढ़ गया है. ताजा बर्फबारी के साथ बर्फीली हवाएं चलने से सड़क मार्ग बंद हो रहा है. ऐसे में बीआरओ को फिर से बर्फ हटानी पड़ रही है. मनाली की ओर से दारचा और सरचू में दर्जनों वाहन पिछले एक सप्ताह से फंसे हुए हैं. बिहार, झारखंड व नेपाल के 250 से अधिक मजदूर भी दारचा व आसपास के गांव में शरण लिए हुए हैं. सभी को मनाली-लेह सड़क बहाली का इंतजार है.

रोहतांग सहित कुंजम व शिंकुला दर्रे में भी हो रही बर्फबारी

मौसम के हालात को देखते हुए अब उनका इंतजार और बढ़ गया है. रोहतांग सहित कुंजम व शिंकुला दर्रे पर भी सुबह से बर्फबारी हो रही है. सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि बीते दिन हल्की बर्फबारी होने पर भी सड़क बहाली का काम जारी रहा. बाद में बर्फबारी अधिक होने से अभियान रुक गया. मौसम ने साथ दिया तो जल्द ही मनाली-लेह मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा. उधर, पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि लोग जोखिम न उठाएं. सड़क बहाल होने पर ही दारचा से लेह का रुख करें.
ये भी पढ़े :-मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम पहुंचे धर्मशाला, कोविड-19 की स्थिति की भी करेंगे समीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details