कुल्लू:देश-विदेश से आने वाले पर्यटक अब दिल्ली से सीधे लाहौल घाटी के जिस्पा पहुंच सकते हैं. इसके लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के कुल्लू डिपो ने नई लग्जरी बस सेवा शुरू कर दी है. पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए यह बस सेवा शुरू कर दी गई है. लाहौल घाटी के जिस्पा से दिल्ली के लिए शाम 4 बजे बस रवाना होगी और शाम 7:30 बजे मनाली पहुंचेगी. इसके बाद रात 9:20 बजे बस कुल्लू पहुंचेगी और फिर वहां से रवाना होने के बाद अगली सुबह 7:30 बजे बस दिल्ली पहुंचेगी.
जिस्पा-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू:हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस शुरू होने से जिस्पा से सीधा दिल्ली जाने वाले पर्यटकों और आम लोगों को काफी सुविधा मिल रही है. वही, दिल्ली से जिस्पा के लिए यह बस रात को 8 बजे चलेगी और सुबह 8:10 बजे कुल्लू पहुंचेगी. इसके बाद जिस्पा में दोपहर 12 बजे पहुंचेगी.
जिस्पा-दिल्ली के लिए बस का किराया:जिस्पा से दिल्ली के लिए बस का किराया 2050 रुपये होगा. लग्जरी बस में पीने के पानी की सुविधा मिलेगी. इस बस सेवा के शुरू होने से लाहुल घाटी में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को आधुनिक और आरामदायक परिवहन सुविधा मिलेगी. गौरतलब है कि ऊंचाई पर स्थित इस रमणीय स्थान तक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस सेवा पर्यटकों के लिए बेहद सस्ती आवागमन की सुविधा देगी.