हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इसी महीने भरे जाएंगे HRTC चालकों के खाली पद, कंडक्टरों के 500 पद भरेगी जयराम सरकार

प्रदेश में एचआरटीसी में चालकों व परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है. जल्द ही लिखितप रीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी युवाओं को सरकारी बसों में कंडक्टर के पदों पर भरा जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 25, 2019, 9:33 AM IST

कुल्लू: प्रदेश में एचआरटीसी में चालकों व परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है. वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम में इन दिनों बस चालकों की भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है. जून के अंत तक प्रदेश भर में चालकों के खाली पड़े पदों को भर दिया जाएगा.

वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों पर बसों को रूट परमिट जारी करने की दिशा में प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. जल्द ही शिमला में एक हाई लेवल कमेटी की मीटिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों की स्थिति काफी अलग है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही सरकार द्वारा नए बस रूट जारी किए जाएंगे.

जानकारी देते परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर

ये भी पढे़ं-मुआवजा न मिलने पर किसानों ने किया रोष प्रदर्शन, सरकार और बीमा कंपनी के खिलाफ नारेबाजी

गोविंद ठाकुर ने कहा कि राज्य स्तर पर कंडक्टर भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. निगम चाहता है कि कंडक्टर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले युवा किसी अन्य संस्थान में परीक्षा देकर उत्तीर्ण हो. उन्होंने कहा कि जल्द ही लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी युवाओं को सरकारी बसों में कंडक्टर के पदों पर भरा जाएगा.

ये भी पढे़ं-अफसरशाही' में दफन हो गए ज्वाला जी फव्वारे के संगीतमय स्वर, 1996 में हुआ था निर्माण

ABOUT THE AUTHOR

...view details