हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली-लेह के लिए 20 जून से शुरू होगी HRTC बस सेवा, 8 महीने बंद रहता है रूट - ईटीवी भारत

आठ महीने बाद फिर से शुरू हो रही दिल्ली-लेह बस सेवा. HRTC की बस इस रूट पर तीन दिन में तय करती 1072 किलोमीटर का सफर.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 19, 2019, 4:48 PM IST

कुल्लू: देश के सबसे लंबे बस रूट दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर 20 जून से एचआरटीसी बस सेवा शरू करने जा रही है. एचआरटीसी की बस चार बर्फीले दर्रे पारकर 1072 किलोमीटर लंबा सफर तय कर 36 घंटे में लेह से दिल्ली पहुंचेगी.

बस सेवा शुरू होने से देश-विदेश के सैलानियों को लेह जाने की सुविधा मिलेगी. इस दुर्गम और लंबे रूट पर सुरक्षित बस सेवा देने के लिए एचआरटीसी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. एचआरटीसी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद ने बताया कि 20 जून से इस बस को चलाने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली-लेह के लिए HRTC की बस सेवा शुरू

दिल्ली से लेह तक का बस किराया एचआरटीसी ने 1500 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं, दिल्ली से बस को लाने वाला चालक कुल्लू में बदल जाएगा. दूसरा चालक कुल्लू से केलंग तक बस को पहुंचाएगा, जहां रात्रि ठहराव होगा.बस में सफर कर रहे यात्रियों को केलंग में अपने स्तर पर खाने-पीने का प्रबंध करना पड़ता है. सुबह होने पर तीसरा ड्राइवर केलंग से लेह तक बस को लेकर जाएगा. गौर रहे कि देश-विदेश के सैलानियों को इस बस रूट के शुरू होने का खासा इंतजार रहता है.

दिल्ली-लेह बस रूट

सबसे खास बात है कि इस बस की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होता क्योंकि मनाली से लेह तक का सफर मौसम पर निर्भर करता है. एचआरटीसी की ये बस कई दर्रों से गुजरती है, जहां तापमान शून्य डिग्री से नीचे रहता है. बता दें कि एचआरटीसी का दिल्ली-लेह रूट बर्फ गिरने से आठ महीने बंद रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details