कुल्लू:देश दुनिया में अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर कुल्लू मनाली की वादियों में आने वाले सैलानी अब HRTC की बसों को भी प्राथमिकता देने लगे हैं. सैलानी दिल्ली से जहां निगम की बसों के माध्यम से मनाली पहुंच रहे हैं तो वहीं, पर्यटन स्थलों का रुख भी निगम की बसों में कर रहे हैं. इससे जहां निगम की बसों की कमाई भी हो रही है और साथ ही सैलानी भी सस्ते दामों पर पर्यटन स्थलों की सैर कर पा रहे हैं. निगम के द्वारा रोहतांग दर्रे के लिए भी बस सेवा को शुरू कर दिया गया है. जिससे सैलानी अब आसानी से रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकते हैं. वहीं, लाहौल घाटी के पर्यटन स्थलों पर भी सैलानी निगम की बस सेवा के माध्यम से आसानी से पहुंच रहे हैं.
मनाली से रोहतांग दर्रे का किराया 500 रुपये: HRTC के द्वारा NGT के आदेशों के बाद अब इलेक्ट्रिक बसों को रोहतांग दर्रा भेजा जा रहा है. जिससे सैलानियों को सुविधा मिल रही है. सैलानियों को मात्र 500 रुपये किराया देना पड़ रहा है. सैलानियों को पहले रोहतांग दर्रा जाने के लिए परमिट के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी और टैक्सी में भी उन्हें भारी किराया देना पड़ता था. वहीं, निगम के द्वारा इलेक्ट्रिक बस सेवा को शुरू कर दिया गया है. जिसके बाद सैलानियों का पैसा भी बच रहा है और परमिट के लिए परेशान भी नहीं होना पड़ रहा.
बढ़ाई जाएंगी बसों की संख्या: निगम की यह बस सेवा मनाली से सुबह साढ़े 7 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक रोहतांग दर्रे के लिए रवाना होती है. निगम के द्वारा फिलहाल 6 बसों को रोहतांग दर्रा की और भेजा जा रहा है. वहीं, सैलानियों की मांग पर आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या को भी बढ़ाने की दिशा में निगम प्रबंधन विचार कर रहा है. ऐसे में मनाली बस अड्डे से सैलानी इन बसों में रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकते हैं.