हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Tourists को भाने लगा HRTC का सफर, रोहतांग दर्रा पहुंच रही है निगम की बस, यहां जानें टाइमिंग और किराया - मनाली से रोहतांग के लिए बस की टाइमिंग

हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे का दीदार अब सैलानी बिना परेशानी और सस्ते में कर पाएंगे. अब सैलानियों को ना तो परमिट के लिए भटकना पड़ेगा और ना ही टैक्सियों में ज्यादा भाड़ा देना पड़ेगा. मनाली बस अड्डे से आप रोहतांग दर्रा के लिए बस ले सकते हैं और वहां की खूबसूरती को निहार सकते हैं. किराया और समय जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Bus Service to Rohtang Pass
Tourists को भाने लगा HRTC का सफर

By

Published : Jun 20, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 4:25 PM IST

कुल्लू:देश दुनिया में अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर कुल्लू मनाली की वादियों में आने वाले सैलानी अब HRTC की बसों को भी प्राथमिकता देने लगे हैं. सैलानी दिल्ली से जहां निगम की बसों के माध्यम से मनाली पहुंच रहे हैं तो वहीं, पर्यटन स्थलों का रुख भी निगम की बसों में कर रहे हैं. इससे जहां निगम की बसों की कमाई भी हो रही है और साथ ही सैलानी भी सस्ते दामों पर पर्यटन स्थलों की सैर कर पा रहे हैं. निगम के द्वारा रोहतांग दर्रे के लिए भी बस सेवा को शुरू कर दिया गया है. जिससे सैलानी अब आसानी से रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकते हैं. वहीं, लाहौल घाटी के पर्यटन स्थलों पर भी सैलानी निगम की बस सेवा के माध्यम से आसानी से पहुंच रहे हैं.

मनाली से रोहतांग दर्रे का किराया 500 रुपये: HRTC के द्वारा NGT के आदेशों के बाद अब इलेक्ट्रिक बसों को रोहतांग दर्रा भेजा जा रहा है. जिससे सैलानियों को सुविधा मिल रही है. सैलानियों को मात्र 500 रुपये किराया देना पड़ रहा है. सैलानियों को पहले रोहतांग दर्रा जाने के लिए परमिट के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी और टैक्सी में भी उन्हें भारी किराया देना पड़ता था. वहीं, निगम के द्वारा इलेक्ट्रिक बस सेवा को शुरू कर दिया गया है. जिसके बाद सैलानियों का पैसा भी बच रहा है और परमिट के लिए परेशान भी नहीं होना पड़ रहा.

रोहतांग दर्रा के लिए HRTC की इलेक्ट्रिक बस सेवा

बढ़ाई जाएंगी बसों की संख्या: निगम की यह बस सेवा मनाली से सुबह साढ़े 7 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक रोहतांग दर्रे के लिए रवाना होती है. निगम के द्वारा फिलहाल 6 बसों को रोहतांग दर्रा की और भेजा जा रहा है. वहीं, सैलानियों की मांग पर आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या को भी बढ़ाने की दिशा में निगम प्रबंधन विचार कर रहा है. ऐसे में मनाली बस अड्डे से सैलानी इन बसों में रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकते हैं.

रोहतांग दर्रा के लिए HRTC की इलेक्ट्रिक बस सेवा

सैलानियों के सस्ता और परेशानी मुक्त सफर: रोहतांग दर्रा जाने वाले सैलानियों को अब ऑनलाइन परमिट के झंझट से छुटकारा मिला है. रोहतांग दर्रा मनाली से 51 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां पर अभी भी सैलानी बर्फ का दीदार कर रहे हैं. NGT के आदेशों के चलते दर्रे पर जाने के लिए ऑनलाइन परमिट की व्यवस्था की गई है, लेकिन मात्र 1200 वाहनों को ही एक दिन में जाने की व्यवस्था की गई है. जिस कारण सैलानियों को रोहतांग का परमिट हासिल करने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब निगम की बस सेवा शुरू होने से सैलानियों को काफी राहत मिलेगी. एचआरटीसी कुल्लू के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने बताया कि फिलहाल 6 बसों को रोहतांग भेजा जा रहा है. सैलानियों की मांग पर और बसों को भी दर्रे पर भेजा जाएगा. सैलानी मनाली बस अड्डे से इस बस की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

Read Also-HRTC की साख करेंगे मजबूत, आय के साधन बढ़ाने पर जोर: मुकेश अग्निहोत्री

Read Also-Shimla News: HRTC के बेड़े में शामिल हुई 20 नई ई-बसें, सीएम सुक्खू ने दिखाई हरी झंडी

Last Updated : Jun 20, 2023, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details