हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए राहत भरी खबर, रोहतांग सुरंग से HRTC की बस सेवा शुरू - सोलांग से साढ़े 12 बजे बस लाहौल

सरकार ने बीआरओ के साथ मिलकर रोहतांग सुरंग से आपातकाल के समय बस सेवा शुरू करवा दी है. सोलांग से साढ़े 12 बजे बस लाहौल के लिए रवाना होगी और शाम को 6 बजे गुफा होटल से वापस मनाली की ओर लौटेगी.

लाहौल-स्पीति के लोगों को राहत भरी खबर

By

Published : Nov 16, 2019, 11:59 PM IST

लाहौल स्पीति: रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी से जिला लाहौल स्पीति का देश और प्रदेश से एक बार फिर संपर्क कट गया है. वहीं, मार्ग के बंद होने से घाटी की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोहतांग दर्रा बंद होने से बस सेवा भी बंद हो गई है.

सरकार ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए बीआरओ के साथ मिलकर रोहतांग सुरंग से आपातकाल के समय बस सेवा शुरू करवा दी है, जिससे आम लोगों को राहत मिल गई है. सोलांग से साढ़े 12 बजे बस लाहौल के लिए रवाना होगी और शाम को 6 बजे गुफा होटल से वापस मनाली की ओर लौटेगी. शनिवार को पहले दिन 54 लोग बस से अपने घर के लिए रवाना हुए.

वीडियो

बता दें कि रोहतांग दर्रे पर बर्फ़बारी होने के बाद कई लोग कुल्लू-मनाली में फंस गए हैं. सरकार ने लोगों की मुसीबत को समझते हुए बीआरओ के साथ बैठकर बस सेवा शुरू करवाई है. बस सेवा के शुरू होने से लाहौल के लोगों में खुशी की लहर है.

मनाली एसडीएम रमन घरंसगी ने बताया कि रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी और घाटी के लोगों की परेशानियों को देखेते हुए रोंहतांग सुरंग से एक बस सेवा को आरंभ किया गया है. बस घाटी में फंसे लोगों को सुरंग के माध्यम से आर-पार ले जायेगी. उन्हेाने कहा कि यह बस आपातकालीन स्थिति में ही लोगों को सुरंग से आर-पार बस लेकर जायेगी. उन्हेाने बताया कि बीआरओ से अनुमति मिलने के बाद ही सुरंग से बस सेवा आरंभ हो पाई है और यह बस सेवा मौसम पर निर्भर करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details