जलोड़ी दर्रा पर दौड़ी निगम की बस, आनी के हजारों लोगों को मिली राहत - जलोड़ी दर्रा
जिला का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जलोड़ी जोत दर्रा पर भारी बर्फबारी को हटाकर रास्ता खुलते ही अब कुल्लू-आनी के बीच वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. बस सेवा से बाहरी सराज की 58 पंचायतों के लोगों ने राहत की सांस ली है. जलोड़ी दर्रा होकर कुल्लू से आधा दर्जन बसों से रूट चलते हैं.
कुल्लू: पांच जनवरी से बस सेवा के लिए बंद औट-लुहरी-सैंज हाईवे-305 पर अब निगम की बस ने दौड़ना शुरू हो गई है. कुल्लू से बंजार के जलोड़ी दर्रा होकर एचआरटीसी की कुल्लू से बागीपुल बस सेवा रवाना हुई. करीब तीन महीने से बस सेवा के लिए बंद चल रहे हाईवे के बस सेवा के लिए बहाल होने से बाहरी सराज की 58 पंचायतों की सवा एक लाख जनता के साथ रामपुर, किन्नौर, कुमारसेन और करसोग क्षेत्रों के लोगों ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि, बड़ानाला से जलोड़ी दर्रा तक वाहनों के फिसलने का खतरा अभी बरकरार है.
भारी बर्फबारी से हाईवे के बंद रहने से जिला मुख्यालय कुल्लू पहुंचने के लिए बाहरी सराज के लोगों को छोटे वाहनों में सफर कर भारी भरकम किराया देना पड़ रहा था. 102 किमी लंबे इस रूट पर लोगों को 500 रुपये देने पड़ रहे थे. कई लोग छोटे वाहनों के न मिलने पर मीलों पैदल चलने को मजबूर थे. अब निगम की बसों के चलने से लोगों को राहत मिली है.
एनएच अथॉरिटी के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि कुल्लू से बागीपुल रूट की बस दर्रा होकर रवाना हुई है. अड्डा प्रभारी कुल्लू सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि जलोड़ी दर्रा से एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हो गई है. जल्द ही अन्य रूटों को भी बहाल कर लोगों को राहत दी जाएगी. वहीं, आरएम रामपुर गुरूवचन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि रामपुर से कुल्लू बस चलना शुरू हो गया है. जलोड़ी दर्रा पर बर्फबारी होने से निरमंड, आनी से होकर कुल्लू के लिए बस नहीं जा रही थी, लेकिन अब सड़क बहाल होने से यहां से बस सेवा शुरू हो गई है.