हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस वजह से दिल्ली-लेह बस सेवा बंद, अब अगले साल ही होगी शुरू - दिल्ली लेह रूट

हिमाचल परिवहन निगम ने रूट दिल्ली-लेह मार्ग पर बस सेवा को बंद कर दिया है. सितंबर के महीने के बाद बर्फबारी की आंशका और यात्रियों की सुरक्षा को देखते यह निर्णय लिया गया है.

दिल्ली-लेह बस सेवा

By

Published : Sep 17, 2019, 2:55 PM IST

मनाली: हिमाचल परिवहन निगम के सबसे लंबे दिल्ली लेह रूट पर चलने वाली बस सेवा को बंद कर दिया गया है. करीब साढे़ तीन महीने तक सेवा देने के बाद एचआरटीसी ने इसे 16 सितंबर से अधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है.


बता दें कि बीस जून को केलंग के एसडीएम अमर नेगी ने हरी झंडी देकर दिल्ली-लेह बस सेवा की शुरुआत की थी. अब यह बस सेवा जिला मुख्यालय केलांग से आगे नहीं जाएगी और दिल्ली से केलांग तक ही फिलहाल जारी रहेगी.

वीडियो


एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया दिल्ली से लेह रूट पर चलने वाली निगम की यह बस सेवा देश में सबसे लंबे रूटों में शामिल है. इसमें निगम के छह चालक और परिचालक सेवा देते हैं. बारलाचा और तंगलंगला दर्रा से गुजरने वाला यह रूट 18 हजार फीट की ऊंचाई से होकर गुजरता है. मौसम के मिजाज और बर्फबारी की आशंका को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बस सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढे़ं- कांग्रेस विधायक ने बाढ़ नियंत्रण विभाग पर जड़े गंभीर आरोप, कहा- सरकारी पैसे की हो रही लूट


बता दें कि इस मार्ग में सितंबर के महीने के बाद कभी भी बर्फबारी हो जाती है और कई बार वाहन बीच मार्ग में ही फंस जाते हैं. इसी के चलते सभी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हर साल 15 सितंबर के बाद इस मार्ग पर बस सेवा को बंद कर दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details