कुल्लू: लाहौल घाटी में बर्फबारी के चलते एचआरटीसी केलांग डिपो की बस सेवा मार्च-अप्रैल 2020 तक बंद हो गई है. अब लाहौल घाटी की सड़कें बहाल होने के बाद भी एचआरटीसी की बस सेवा बंद रहेगी. सीमा सड़क संगठन की ओर से घाटी की सड़कों को बहाल करने के बाद टैक्सी ऑपरेटर ही सेवा देंगे.
सर्दी के मौसम में टैक्सी ऑपरेटर ही लाहौल घाटी के आम लोगों के साथ सरकारी कर्मचारियों को गंतव्य की ओर लेकर जाएंगे. घाटी की महत्वूपर्ण सड़कें केलांग-उदयपुर, केलांग-दारचा और केलांग-सिस्सू के जल्द बहाल होने पर टैक्सी ऑपरेटर सेवाएं शुरू कर देंगे. बीआरओ के अधिकारियों ने कहा कि मौसम खुलते ही घाटी की मुख्य सड़कों को बहाल किया जाएगा. समुद्रतल से 13 हजार 50 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में एक बार फिर बर्फबारी से एचआरटीसी केलांग डिपो की कई बसें घाटी में ही फंस गई हैं.
केलांग डिपो बर्फबारी के बाद अगली सेवाओं के लिए घाटी की भीतरी सड़कों पर बस संचालन के लिए एक दर्जन के करीब बसें उदयपुर और केलांग में स्थित बेड़े में रखता था, लेकिन इस बार रोहतांग दर्रे पर जल्द बर्फबारी से निगम की 21 बसें यहीं फंस गई हैं. इससे एचआरटीसी केलांग डिपो को काफी नुकसान होगा.
ये बसें सर्दी में कुल्लू से देश के दूसरे राज्यों के विभिन्न रूटों पर भेजी जाती थी, लेकिन इस बार अतिरिक्त बसों के घाटी में ही फंसने से निगम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
38 बीआरटीएफ के कमांडर उमाशंकर ने कहा कि तांदी से संसारीनाला, केलांग से दारचा और केलांग से रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल तक सड़कों को यातायात के लिए खुला रखा जाएगा. मौसम और परिस्थितयों को देखते हुए बीआरओ मुख्य सड़कों को बहाल रखेगा.
ये भी पढ़ें: वोटर लिस्ट में नाम दर्ज न होने पर भरे फार्म, मतदाता 15 जनवरी तक दर्ज करवा सकते हैं शिकायतें